Home » वन प्लस के पुराने फोन के बदले नॉर्ड 2टी5जी पर मिलेगी छूट

वन प्लस के पुराने फोन के बदले नॉर्ड 2टी5जी पर मिलेगी छूट

by
वन प्लस के पुराने फोन के बदले नॉर्ड 2टी5जी पर मिलेगी छूट

वन प्लस के पुराने फोन के बदले नॉर्ड 2टी5जी पर मिलेगी छूट

नयी दिल्ली। ग्लोबल तकनीक के क्षेत्र में दुनियाभर में लोकप्रिय ब्रैंड वन प्लस ने आज नया स्मार्टफोन वन प्लस नॉर्ड 2टी5जी पेश किया। यह कंपनी की ज्‍यादा किफायती स्‍मार्टफोन श्रृंखला-वनप्‍लस नॉर्ड का नया वर्जन है। वन प्लस नॉर्ड 2टी अपने पिछले वेरियेंट वन प्लस नॉर्ड2 के पसंदीदा फीचर्स को नए स्तर पर ले गया है। बड़े पैमाने पर अपग्रेड किये गये वन प्लस नॉर्ड 2टी में फोन को तेजी से चार्ज के लिए वही 80 वॉट का सुपरवूक चार्जर दिया गया है, जो वन प्लस 10 प्रो में पहली बार पेश किया गया था।

यह भी देखें : महिंद्रा की नई स्कोर्पियो – एन व्हाट्3 वर्ड्स टेक्नोलॉजी से लैस

इसमें तेज और एक पूर्ण रूप से अपग्रेडेड मीडिया टेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट, वन प्लस 10 आर की तरह एआई से लैस शानदार कैमरा है। इन सबके साथ ऑक्सीजन ओएस 12.1 जैसे फीचर्स यूजर्स को काम दाम पर काफी तेज और आराम से चलने वाले फोन का अनुभव कराते हैं। वन प्लस के संस्थापक पीट लाउ ने फोन के बारे में कहा, “वन प्लस फोन को ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच में लाने के लिए हम अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं। वन प्लस नॉर्ड 2टी में सर्वश्रेष्ठ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन पेश किया गया है, जिससे यह रोजाना इस्तेमाल में लोगों की जरूरतें ज्यादा बेहतर ढंग से पूरी करता है।

यह भी देखें : दिल्ली के विधायकों की वेतन वृद्धि में भारी बढ़ोत्तरी, 66 फीसदी बढोत्तरी का विधेयक पारित

इसमें उपयोगकर्ताओं को टॉप और बेस्ट हार्डवेयर तथा फोन पर कोई बोझ न डालने वाले सॉफ्टवेयर का जबर्दस्त संयोजन मिलता है। इसमें 80 वॉट सूपरवूक, मीडिया टेक डाइमेंसिटी 1300, आईओएस के साथ सोनी आईएमएक्स766 इमेज सेंसर और ऑक्सीजन ओएस 12.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिससे वन प्लस नॉर्ड 2टी फोन उपयोगकर्ताओं को किफायती दाम पर उम्मीद से ज्यादा बेहतर अनुभव प्रदान करता है।”

यह भी देखें : देश में 197.84 करोड़ कोविड टीकाकरण टीके लगे, महाराष्ट्र में कोरोना के 3249 नये मामले

भारत में वन प्लस नॉर्ड 2टी 5 जी फोन की बिक्री पांच जुलाई को दोपहर 12 बजे से वन प्लस की आधिकारिक वेबसाइट वनप्लसडॉटइन, वन प्लस स्टोर एप, वन प्लस एक्सपीरियंस स्टोर और अधिकृत पार्टनर स्टोर्स पर शुरू हो गयी है। इस फोन का शुरुआती दाम 28,999 रुपये रखा गया है। साथ ही, 5 जुलाई से 14 जुलाई तक वन प्लस का पुराना फोन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स वनप्लसडॉटइन और वन प्लस स्टोर ऐप पर अपना फोन एक्सचेंज करके एक्सचेंज बोनस के साथ 3000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं।

यह भी देखें : पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी विवादः सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका खारिज की

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News