Tejas khabar

दिबियापुर नगर में पाइप नेचुरल गैस के राष्ट्रीय अभियान का हुआ शुभारंभ

दिबियापुर नगर में पाइप नेचुरल गैस के राष्ट्रीय अभियान का हुआ शुभारंभ

इटावा सांसद,पूर्व कृषि राज्यमंत्री,सपा विधायक,नगर पंचायत अध्यक्ष,अजीतमल एवं अछल्दा ब्लाक प्रमुख रहे उपस्थित

दिबियापुर (औरैया)। नगर में इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रोफेसर (डॉक्टर) राम शंकर कठेरिया ने सपा विधायक प्रदीप यादव, पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना ,नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा आदि ने शुक्रवार को नगर पंचायत भवन में हुए एक कार्यक्रम में पाइप नेचुरल गैस को बढ़ावा देने के लिए टोरेंट गैस द्वारा भारत सरकार की पहल के अंतर्गत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के निर्देशनुसार, दिबियापुर नगर (औरैया ) में पाइप नेचुरल गेस के राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की। पाइप नेचुरल गैस के इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य आम जनमानस में इसके लाभों के बारे में जागरूकता प्रदान करना और पाइप नेचुरल गैस कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित करना है ।

यह भी देखें : भाजपा से गठबंधन से रालोद को हुआ नुकसान: अखिलेश

एलपीजी की तुलना में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) उपभोक्ताओं को कई विशिष्ट लाभ प्रदान करती है। पीएनजी सुरक्षित और विश्वसनीय है, न रसोई में एलपीजी सिलेंडर रखने के लिए स्थान की आवश्यकता, न एलपीजी सिलेंडर खत्म होने की चिंता और न बुकिंग और न सिलेंडर बदलने का झंझट है| पाइप नेचुरल गैस में एडवांस बुकिंग की जरुरत भी नहीं और उपभोक्ता उपयोग बाद द्विमासिक बिल भर सकते हैं| ये लाभ, पीएनजी को, उपभोक्ताओं के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं जोकि उपभोक्ताओं को सुविधा, सुरक्षा के साथ रसोई खर्च में बचत भी करती है। प्रो0 डॉक्टर राम शंकर कठेरिया ने कहा पाइप नेचुरल गैस की सुविधा अब दिबियापुर नगर के नागरिकों के लिए उपलब्ध है। नगर में दो हजार से अधिक ग्राहक पीएनजी कनेक्शन के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।

नगर से सटे मुहाल विकासकुंज, ककराही, इंदिरानगर, लोहिया नगर, रामकृष्ण नगर, बाबू दयाराम नगर, अम्बेडकर नगर, नेहरू नगर, कृष्णा नगर, न्यू कृष्णा नगर, उपाध्याय नगर, संजय नगर आदि में 1500 से अधिक ग्राहक पहले से ही पीएनजी का उपयोग कर रहे हैं। अब इन मुहल्लो में पीएनजी उपयोग करने वाले ग्राहक सिलेंडर बुक करने और उसको उठाने बदलने वाले झंझट से दूर है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के ऊर्जा संघटन मे प्राकृतिक गैस का अनुपात सन् 2030 6% से 15% तक बढ़ाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए पाइप नेचुरल गैस के उपयोग को बढ़ाना आवश्यक है ।

यह भी देखें : कर्तव्यकाल में विकसित भारत निर्माण में देगा होगा सभी योगदान: सीतारमण

उन्होंने नागरिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिन परिवारों ने अभी तक पीएनजी कनेक्शन के लिए पंजीकरण नहीं कराया है वह जल्द से जल्द पीएनजी कनेक्शन के लिए पंजीकरण कराए और पीएनजी से मिलने वाले लाभ उठाएँ । उन्होंने नागरिकों से “आगे बढ़ो, पीएनजी चुनो” का आवाहन किया। इटावा सांसद प्रोफेसर (डॉक्टर) राम शंकर कठेरिया ने टोरेंट गैस को दिबियापुर नगर में पीएनजी सप्लाई करने के लिए अपेक्षित गैस पाइपलाइन नेटवर्क और बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।

वही उन्होंने टोरेंट गैस के उपाध्यक्ष जीवी राम मनोहर ने कहा टोरेंट गैस पाइपलाइन के सुरक्षित और विश्वसनीय नेटवर्क के माध्यम से दिबियापुर नगर, औरैया शहर के आवासीय घरों में, वाणिज्यिक संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों में ग्राहकों को बचत के साथ-साथ, सुविधाजनक, निरंतर और सुरक्षित पाइप नेचुरल गैस की आपूर्ति कर रही है । आधुनिक समय में, रसोई घर में, पाइप नेचुरल गैस की निरंतर आपूर्ति एक अद्वितीय सुविधा है| रसोई घर में पाइप नेचुरल गैस की सुविधा होने से न तो सिलेंडर बुक करने की जरूरत है, न सिलेंडर का इंतजार करने का झंझट है और न अचानक गैस खत्म होने का डर रहता है।

यह भी देखें : विकसित भारत के निर्माण के लिये यूपी का विकसित होना जरुरी : योगी

जीवी राममनोहर ने घरों में रसोइयों को जोड़ने के लिए बिछाया जाने वाले पाइपलाइन के नेटवर्क की अनुमति एव सहयोग के संदर्भ में दिबियापुर नगर के प्रशासन, चेयरमैन,सभासदों और उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम के दौरान टोरेंट गैस के उपाध्यक्ष जीवी राममनोहर, जिला महामंत्री भाजपा कौशल राजपूत, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रकांती मिश्रा, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेश अग्निहोत्री, राजेश पांडेय, भगवती दुबे, जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो अमित तिवारी (रवि) वरिष्ठ लिपिक नगर पंचायत नरेंद्र सिंह राजावत, विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल, सभासद धर्मपाल सिंह सेंगर, राहुल दीक्षित, योगेंद्र प्रताप सिंह, इन्द्रपाल सिंह, राजेश कुमार, राजकुमार, इकरार खांन, राहुल अंबेडकर व कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्ण कुमार के द्वारा किया गया।

इटावा सांसद को नगर के प्रमुख व्यापारियों ने ट्रेनें रोकने को लेकर दिया ज्ञापन

इटावा सांसद ने सपा विधायक प्रदीप यादव एवं व्यापारी अजय पैराडाइज,दिवाकर पांडेय,धीरज शुक्ला आदि व्यापारियों द्वारा फफूंद रेलवे स्टेशन का नाम दिबियापुर स्टेशन कराने की मांग पर दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा से कहा की नगर पंचायत से प्रस्ताव कराकर मुझको दे और लोकसभा चुनाव बाद स्टेशन का नाम दिबियापुर करवाने का आश्वाशन दिया,वही बाईपास बनने के मामले में बताया कि वह पास हो गया है जल्द बनेगा ,वही नहर के पुल के निर्माण लिए व्यापारियों की समस्यायो को देखते हुए अभी काम शुरू नही कराया है समस्यायों का निराकरण के बाद पुल का निर्माण होगा एक कमेटी बनाकर व्यापारियों की समस्या का निदान होगा,जिससे व्यापारियो का ज्यादा नुकसान न हो । दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने दो तीन दिनों में प्रशासन द्वारा हाइटगेज की लंबाई बढ़ा दी जायेगी।

राष्ट्रीय पीएनजी अभियान द्वारा ग्राहकों को पीएनजी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए टोरेंट गैस ने कई आकर्षक ऑफर और छूट योजनाएं शुरू की हैं

ई एम आई स्कीम
(1) । मुख्य योजनाओ में ग्राहक पाइप्ड नेचुरल गैस के लिए मात्र 590/- रु. में पंजीकरण करा सकते हैं। शेष सुरक्षा जमा राशि 6500/- रु. का भुगतान रुपये 500 की 13 द्विमासिक किस्तों में बिल के साथ किया जा सकता है।

(2)। 1400 रुपये की छूट की नई स्कीम
अब आपको Rs 7090/- रुपये का भुगतान करना होगा, ग्राहक केवल Rs 6090/- रुपये का भुगतान कर सकता है और पहले 2 गैस बिलों में Rs 200 की छूट भी पाएं।।

(3 ) रेफर (बताएं और बचाएं) स्कीम-
अब अपने पड़ोसियों और दोस्तों को टोरेंट गैस पाइप्ड नेचुरल गैस के बारे में बताएं_और ऐसे प्रत्येक कनेक्शन पर अपने गैस बिल में 100 रुपये बचाएं

पीएनजी के मुख्य लाभ

पीएनजी न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि पारंपरिक ईंधन पर कई बेजोड़ फायदे और मन की शांति भी प्रदान करता करती है।

1. पीएनजी बेहद सुरक्षित है।
2. उपयोग में आसान और सुविधाजनक
3. रसोई गैस के खर्च में हमेशा बचत
4. 24×7 पीएनजी आपूर्ति से गैस, रसोई में खत्म गैस होने के डर से छुट्टी
5. पीएनजी में गैस चोरी का डर नहीं
6 रसोई में सिलिंडर स्थान की कोई आवश्यकता नहीं है।

Exit mobile version