गोरखपुर । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय में छोटे से छोटे करदाताओं के द्वारा दिये गये एक एक पैसा का देश के विकास में उपयोग किया जा रहा है और इस कर्तव्यकाल में विकसित भारत में सभी को योगदान करना होगा ताकि श्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके। सीतारमण ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की उपस्थिति में यहां नवनिर्मित ‘प्रत्यक्ष कर भवन’ के उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि मोदी कार्यालय में जिसकी आधारशिला रखी जाती है उसका उद्घाटन भी इसी कार्यकाल में होता है। उन्होंने इसके लिए गोरखपुर में उर्वरक कारखाना, एम्स आदि परियोजनाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि इन सभी का मोदी कार्यकाल में आधारशिला रखी गयी और इनका शुभारंभ भी इसी दौरान हुआ है।
यह भी देखें : विकसित भारत के निर्माण के लिये यूपी का विकसित होना जरुरी : योगी
उन्होंने प्रत्यक्ष कर संग्रह का उल्लेख करते हुये कहा कि करदाताओं को रिफंड जारी होने के बाद भी वार्षिक आधार पर प्रत्यक्ष कर संग्रह (जनवरी तक) में 16.77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से 10 जनवरी 2024 तक 2.48 लाख करोड़ का रिफंड दिया गया है। अधिक प्रत्यक्ष कर संग्रह के कारण पूंजीगत निवेश में 433 प्रतिात की वृद्धि हुई है और पूंजीगत व्यय बढ़कर 11.11 लाख करोड़ हो गया है।
यह भी देखें : अग्निवीर परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र नौ मार्च को
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि छोटे छोटे करदाताओं काे राहत देने के लिए अंतरिम बजट में 25,000 रुपये (1962 से 2009-10 तक) और 10,000 रुपये (2010-11 से 2014-15 तक) तक की बकाया कर मांगों को माफ करने की घोषणा की गयी है। इससे एक करोड़ करदाताओं को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि फ़ेसलेस असेसमेंट से पारदर्शिता आई है और शिकायतों में 60 प्रतिशत की कमी आई है। कर निर्धारण प्रक्रिया का समय भी कम हो गया है। चालू वित्त वर्ष के लिए एक ही दिन में 1.66 करोड़ से अधिक आईटीआर संसाधित किए गए और 7 दिनों के भीतर 3.43 करोड़ आईटीआर संसाधित किए गए। उन्होंने इस प्रत्यक्षकर भवन का उल्लेख करते हुये कहा कि इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के 20 जिलाें को लाभ होगा और बुनियादी ढांचे को बढ़ाएगा तथा प्रत्यक्ष कर के अधिकारियों/कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश (पूर्व) के लोगों की सेवा करने में सक्षम बनाएगा।
यह भी देखें : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किये गये कार्यों के संबंध में की समीक्षा
इस मौके पर श्री चौधरी ने फ़ेसलेस अस्सेमेंट को एक क्रांतिकारी सुधार बताते हुये कहा कि आयकर छूट बढ़कर 7 लाख रुपये हो गई है, लेकिन कर संग्रह वास्तव में बढ़ गया है। आयकर विभाग के बुनियादी ढांचे की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह बेहतर करदाता सेवाओं को सक्षम करेगा।गोरखपुर में नए प्रत्यक्ष कर भवन भूतल और तीन मंजिलों में 3400 वर्ग मीटर के कुल प्रभावशाली क्षेत्रफल में फैला है जिसमें आधुनिक सुविधाएं हैं जैसे क्रेच,पुस्तकालय, ऊर्जा दक्षता के लिए सौर पैनलों जैसी पर्यावरण-अनुकूल सुविधाओं का एकीकरण,वर्षा जल संचयन औरअग्नि सुरक्षा प्रावधान भी किये गये हैं।