Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया ब्लाक भाग्यनगर में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई नांमाकन प्रतिक्रिया

ब्लाक भाग्यनगर में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई नांमाकन प्रतिक्रिया

by
Namakan reaction was peaceful in block Bhagyanagar

33 कोरोना पाजिटिव मिलने से मचा हड़कम्प

फफूंद। ब्लाक भाग्यनगर में गुरुवार को प्रत्याशियों के नांमाकन प्रतिकिया के दौरान 33 लोग कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर हड़कम्प मंच गया। ब्लाक परिसर के मैन गेट पर डाक्टरों की टीम हर प्रत्याशी व उनके समर्थकों की कोरोना जॉच की जा रही थी । ब्लाक परिसर में बने नांमाकन स्थल पर प्रत्याशियों को बारी बारी से जाने दिया जा रहा था और ब्लाक परिसर में क्षेत्र पंचायत के 7 व प्रधान व सदस्य के लिए 14 नांमाकन स्थल बनाये गये थे।अपराहन के समय जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने पहुंच कर नांमाकंन प्रतिक्रिया का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

सुबह से शाम 5 बजे तक शान्तिपूर्वक नांमाकन प्रतिकिया चलती रही ।जिसमें देर शाम तक चली नामंकन प्रक्रिया में 193 प्रधान पद के प्रत्याशीयो ने नामांकन किया ।108 बीडीसी प्रत्याशियो ने नामंकन दाखिल किया । समाचार लिखे जाने तक ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए नामंकन चल रहा था। जिसके बजह से सदस्य की संख्या नही मिल पाई थी। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुवे के साथ इस्पेक्टर राम चन्द गौतम,पंकज तोमर,विकास त्रिपाठी भारी पुलिस फोंर्स के साथ तैनात रहे।

You may also like

Leave a Comment