Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में मेधावी श्रद्धा ने संभाली डीएम की कुर्सी स्नेहा बनी एसपी!

औरैया में मेधावी श्रद्धा ने संभाली डीएम की कुर्सी स्नेहा बनी एसपी!

by
जिलाधिकारी का दायित्व निर्वाहन करती छात्रा श्रद्धा साथ में डीएम सुनील कुमार वर्मा
जिलाधिकारी का दायित्व निर्वाहन करती छात्रा श्रद्धा साथ में डीएम सुनील कुमार वर्मा

मेधावी छात्राओं ने सांकेतिक अधिकारी बन समझा प्रशासनिक कामकाज

औरैया। यूपी के औरैया जिले में शनिवार का दिन जिले की मेधावी छात्राओं के लिए गौरव बढ़ाने वाला रहा। हाई स्कूल इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राओं ने सांकेतिक रूप से एक दिन का अफसर बनकर डीएम, एसपी व अन्य वरिष्ठ अफसरों की कुर्सी संभाल कर प्रशासनिक कामकाज की बारीकियां समझीं।
मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मेधावी छात्राओं का मनोबल बढ़ाने को केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी दिबियापुर की टॉपर्स श्रद्धा को जिलाधिकारी जबकि गोपाल इंटर कॉलेज औरैया की टॉपर्स स्नेहा विश्नोई को सांकेतिक रूप से एसपी बनाया गया।

यह भी देखें : पांच दिवसीय दिवाली व्यापार मेला शुरू

मेधावी छात्रा प्रगति ने मुख्य विकास अधिकारी की कुर्सी संभाली जबकि गोपाल विद्यालय की सृष्टि को मुख्य चिकित्सा अधिकारी का दायित्व मिला। गोपाल विद्यालय की छात्रा राधिका को जिला समाज कल्याण अधिकारी की कुर्सी पर बैठाया गया ,जबकि तिलक इंटर कॉलेज की छात्रा पूजा एआरटीओ बनीं, वहीं गोपाल विद्यालय की स्नेहा मिश्रा जिला पंचायत राज अधिकारी की कुर्सी पर बैठीं। गोपाल इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा सैल्वी अग्रवाल जिला विद्यालय निरीक्षक जबकि इसी विद्यालय की छात्रा शिफा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर विभागीय कामकाज की बारीकियां देखीं।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर की टॉपर स्नेहा शुक्ला ने जिला युवा कल्याण अधिकारी तो भाव्या यादव ने जिला कार्यक्रम अधिकारी का दायित्व संभाला।

यह भी देखें : कृषि राज्य मंत्री ने दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ

बाल विकास संस्थान बाबरपुर की छात्रा कृतिका ने जिला प्रोबेशन अधिकारी की कुर्सी संभाली। एक दिन कि इन अफसरों का उनके कार्यालय पहुंचने पर विभागीय कर्मचारियों ने बुके देकर स्वागत किया। जबकि जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव समेत संबंधित अधिकारियों ने अपनी जगह एक दिन की सांकेतिक अधिकारी बनी मेधावी छात्राओं को विभागीय कामकाज का तरीका और बारीकियां समझाईं। छात्राओं के लिए यह सुखद अनुभूति थे उन्होंने इस दौरान दफ्तरों में आने वाले फरियादियों की समस्याएं भी सुनी और उन पर नोट लगाकर निस्तारण के लिए अपेक्षा भी प्रकट की।

यह भी देखें : हैल्थ एवं वैलनैस सेंटर जगजीवनपुर में मनाया गया सास बेटा बहू सम्मेलन

You may also like

Leave a Comment