उन्नाव । उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में गुरुवार को मनोरोग से ग्रसित एक महिला ने कथित रूप से अपने तीन बच्चों को सल्फास खिलाने के बाद खुद विष का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी होने पर पड़ोसी उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां गंभीर हालत में तीनों बच्चों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जबकि महिला को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के पीछे महिला के मानसिक बीमार रहने और प्रेत बाधा की आशंका से ग्रसित होने की बात कही जा रही है।
यह भी देखें : स्कूली शिक्षको व छात्र छात्राओं को समस्त आपदाओं के बारे में किया गया जागरूक
पुलिस क्षेत्राधिकारी माया रॉय ने बताया कि क्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी केकती (32) ने आज सुबह अपनी बेटी महक (9), पुत्र आर्यन (7) व छोटी बेटी मानवी (4) को गेहूं में रखने वाली दवा खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया। घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों को हुई। जिन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ ही चारों को सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां दोनों बेटी महक व मानवी तथा बेटे आर्यन को गंभीर हालत में उन्नाव के लिए रेफर कर दिया गया जबकि केकती 32 को मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी देखें : जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
उन्नाव से तीनो बच्चों को कानपुर के लिए रेफर किया गया है। पड़ोसियों ने बताया कि घटना के समय मृतका का पति जगमोहन व सास धुन्नी देवी मजदूरी के लिए गांव में ही गई हुई थी जबकि ननद अंजली पिछले एक सप्ताह से रिश्तेदारी में गई हुई थी। घर मे केकती अपने बच्चों के साथ मौजूद थी करीब साढ़े नौ बजे उसने गेंहू की बखारी में रखी गयी सल्फास की गोली निकालकर घटना को अंजाम दे दिया। ग्रामीणों के अनुसार केकती पिछले दो वर्ष से मानसिक रूप से बीमार थी। जिसका चिकित्सीय उपचार कराए जाने के साथ ही परिजनों को प्रेत बाधा की भी आशंका थी।