Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात ममता दीदी हिन्दू मतदाताओं को बाँटने की बात कह रही है – पीएम

ममता दीदी हिन्दू मतदाताओं को बाँटने की बात कह रही है – पीएम

by
ममता दीदी हिन्दू मतदाताओं को बाँटने की बात कह  रही है - पीएम
ममता दीदी हिन्दू मतदाताओं को बाँटने की बात कह रही है – पीएम
  • इनकी हिम्मत देखिए क्या यही लोकतंत्र है?
  • जनता के पास इनकी राजनीति को दफन करने का मौका

कानपुर देहात | उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान जारी है। मतदान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर देहात की जनसभा में जमकर विरोधियों पर हमला बोला। और जनता से बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।वहीं कानपुर देहात में प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान टीएमसी नेता को लेकर दिए बयान के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं।

यह भी देखें : सपा पर गरजे योगी, भाजपा सरकार में एक भी नही हुआ दंगा

कानपुर देहात में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज उत्तराखंड में भी चुनाव हो रहा है और गोवा में भी चुनाव हो रहा है। मैं देश के मतदाताओं के सामने और विशेषकर जहां चुनाव चल रहा है। वहां के मतदाताओं को भी अवगत कराना चाहता हूं। मैंने कल गोवा के एक अखबार का इंटरव्यू देखा। वहां टीएमसी के नेता से इंटरव्यू में पूछा गया कि आपकी पार्टी का यहां तो वजूद है नहीं। आप यहां क्यों लड़ने आए हैं। इसका जो जवाब उन्होंने दिया वो चुनाव आयोग के लिए भी गौर करने जैसा है। गोवा, उत्तर प्रदेश और देश के मतदाताओं के लिए भी गौर करने वाली बात है।’

यह भी देखें : मतदान के लिए घर-घर जाकर किया प्रेरित

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘टीएमसी कहती है कि हमने तो उस पार्टी से इसलिए गठबंधन किया है क्योंकि हम गोवा में हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं। आप देखिए ये हिम्मत, क्या ये लोकतंत्र है? आप खुलेआम कहें कि हम हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं तो आप किसके वोट एकत्रित करना चाहते हो? मैं गोवा के मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि इस बार ये मौका है इस प्रकार की राजनीति को दफना देने का।’

You may also like

Leave a Comment