Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया स्थाई लोक अदालत के लाभ, उपभोक्ताओं के अधिकार के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

स्थाई लोक अदालत के लाभ, उपभोक्ताओं के अधिकार के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

by Tejas Khabar
स्थाई लोक अदालत के लाभ, उपभोक्ताओं के अधिकार के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

औरैया । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा जारी माह सितंबर 2023 के एक्शन प्लान के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश गिरीश कुमार वैश्य के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के तत्वाधान में गुरुवार को तहसील औरैया के टीडी इंटर कॉलेज में सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट, शराब, ड्रग्स एवं तंबाकू से होने वाली, एससीएसटी के अधिकार, स्थाई लोक अदालत के लाभ, उपभोक्ताओं के अधिकार के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में उपस्थित जनों को श्रीमती स्वाति चंद्रा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया द्वारा सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट उपभोक्ताओं के अधिकार के विषय पर विधिक जानकारी दी गई। जिसमें लोगों को कचरे के मैनेजमेंट के बारे में, कचरे से उत्पन्न होने वाले पानी के प्रदूषण तथा ग्लोबल वार्मिंग के खतरे के संबंध में जागरूक किया गया।

यह भी देखें : आम जनता के बीच पार्टी को लोकप्रिय बनाना मेरा लक्ष्य _ भुवन प्रकाश गुप्ता

उपभोक्ताओं के अधिकारों के संबंध में उपभोक्ताओं को प्रत्येक वस्तु को खरीदते समय सजग व जागरूक रहने के संबंध में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि विक्रेता आदि गलत समान देता है अथवा एमआरपी से अधिक रेट में समान बेचता है तो विक्रेता के संबंध में उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। तहसीलदार औरैया श्री अविनाश कुमार ने स्थाई लोक अदालत के लाभों से अवगत कराते हुए बताया कि रेलवे टिकट, बिजली बिल, नगर पालिका के बिलों के संबंध में होने वाले विवादों के लिए स्थाई लोक अदालत में प्रार्थना पत्र देकर निस्तारण किया जा सकता है एवं एससी एसटी के अधिकारों के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया। पीएलवी लालता प्रसाद ने शराब, ड्रग्स एवं तंबाकू से होने वाली हानियों के प्रति लोगों को जागरूक किया। उक्त जागरूकता शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, सभासद बनारसीदास आनंद कुमार, कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार तथा पीएलवी लालता प्रसाद, आले हसन के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment