Home देशदिल्ली उत्तराखंड के चौबटिया में संयुक्त युद्धाभ्यास शुरु, रण कौशल और अनुभव साझा करेंगे भारत और ब्रिटेन के सैनिक

उत्तराखंड के चौबटिया में संयुक्त युद्धाभ्यास शुरु, रण कौशल और अनुभव साझा करेंगे भारत और ब्रिटेन के सैनिक

by
उत्तराखंड के चौबटिया में  संयुक्त युद्धाभ्यास शुरु, रण कौशल और अनुभव साझा करेंगे भारत और ब्रिटेन के सैनिक
उत्तराखंड के चौबटिया में संयुक्त युद्धाभ्यास शुरु, रण कौशल और अनुभव साझा करेंगे भारत और ब्रिटेन के सैनिक

नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के सैनिक करीब दो सप्ताह तक चलने वाले सैन्य अभ्यास के दौरान एक दूसरे के साथ तालमेल बढाने और श्रेष्ठ रण कौशल के अनुभव साझा करेंगे।

यह भी देखें : भाजपा ने 80 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की, मोदी ,आडवाणी, जोशी का नाम, मेनका और वरुण बाहर

दोनों देशों की सेनाओं के बीच उत्तराखंड के चौबटिया में गुरुवार से शुरू हुआ सैन्य अभ्यास अजेय वारियर 20 अक्टूबर तक चलेगा। अभ्यास में भारतीय सेना की इन्फेंट्री की एक कंपनी और ब्रिटिश सेना की एक कंपनी देश में विभिन्न अभ्यासों तथा अन्य देशों के साथ अभ्यासों में हासिल की गयी विशेषता तथा रण कौशल और अनुभव को एक दूसरे के साथ साझा करेंगे। वे इस दौरान परस्पर तालमेल बढाने तथा संयुक्त रूप से अभियान चलाने का भी अभ्यास करेंगे। इससे दोनों सेनाओं को लाभ मिलेगा और वे एक दूसरे से सीखेंगी।

यह भी देखें : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा लखीमपुर कांड में अब तक क्या कार्रवाई हुई

अभ्यास के दौरान वे एक दूसरे के हथियारों , उपकरणों , तकनीक और संयुक्त रूप से अभियान चलाने का भी प्रशिक्षण लेंगे। साथ ही संयुक्त सैन्य अवधारणा, संयुक्त सेना में अनुभव साझा करने और आपरेशन संबंधी लोजिस्टिक्स पर भी व्यापक चर्चा की जायेगी। इसके बाद 48 घंटे के एक विशेष अभ्यास में दोनों सेनाओं को इस कसौटी पर परखा जायेगा कि उन्होंने अभ्यास के दौरान क्या सीखा। इस अभ्यास से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के साथ साथ मैत्री के पारंपरिक संबंध और प्रगाढ बनेंगे।

You may also like

Leave a Comment