Tejas khabar

इटावा में पैसे के लेनदेन में ज्वेलर्स के बेटे की हत्या

इटावा में पैसे के लेनदेन में ज्वेलर्स के बेटे की हत्या

इटावा में पैसे के लेनदेन में ज्वेलर्स के बेटे की हत्या

इटावा। यूपी के इटावा जनपद के फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में घर के अंदर एक युवक की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई।मृतक युवक सचिन के पिता की सदर कोतवाली क्षेत्र में सोने चांदी की दुकान है। एक आरोपी राजीव का उनकी दुकान पर लंबे समय से आना जाना था, जिससे उनके बीच अच्छी जान पहचान थी। बताया जाता है कि बीते दिनों आरोपी राजीव ने इनकी दुकान से डेढ़ लाख रुपए से अधिक के जेवरात लिए थे। उसके बाद 3 लाख रुपए नकद भी लिए थे, जिसके बदले में वो अपना डेढ़ बीघा खेत मृतक के नाम कर रहा था।

यह भी देखें : 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को आज से लगेगी निशुल्क प्रीकाशनरी डोज

लंबे समय से जान पहचान होने के कारण किसी को उस पर शक नही था। मृतक का एक नया मकान सुंदरपुर गांव के बाहर बन रहा था, जहां कई दिनों से आरोपी का आना जाना और रुकना होता था। बीती रात भी आरोपी मृतक सचिन के साथ इसी मकान में ये कहकर रुका था कि कल सबेरे वो अपने खेत का वैनाम करेगा। सचिन के पिता ने रात 11 बजे के आस पास अपने बेटे से फोन पर बात भी की थी, तब तक सब ठीक था लेकिन जब सुबह फोन किया तो फोन उठा नहीं इस पिता अजय प्रकाश उसे देखने इस नए मकान पर आए तो मकान का दरवाजा अंदर से बंद था।

यह भी देखें : इटावा के सैफई क्षेत्र में पूर्व प्रधान की जमीन के विवाद में कुल्हाड़ी से काट कर हत्या

कई आवाजे देने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई और जब पिता ने अंदर से झांककर देखा तो उनका बेटा मृत अवस्था मे पड़ा था            और फर्स पर काफी खून फैला हुआ था। ये दृश्य देखकर मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी । इलाकाई पुलिस ने मौके पर हालात देखकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। डॉग स्क्वायड के साथ एस पी क्राइम मौके पर पहुंचे और अंदर से बंद दरवाजे को खोला गया। फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके से साक्ष्य इकठ्ठा करके पड़ताल में जुट गई है।

यह भी देखें : बरौनी ट्रेन दो हिस्सों में बंटी,जसवंतनगर में ट्रेन हादसा टला

हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारे पानी के पाइप को ग्रिल से बांधकर छत के रास्ते उतरकर फरार हो गए। मृतक के पिता का कहना है कि राजीव और धर्मेंद्र के अलावा एक और व्यक्ति कल साथ आकर रुका था और इन्हीं ने उनके बेटे की हत्या की है। मृतक सचिन शादी शुदा था और उसके एक बेटी भी थी। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी देखें : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं को किया गया सम्मानित

Exit mobile version