तेजस ख़बर

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं को किया गया सम्मानित

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं को किया गया सम्मानित

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं को किया गया सम्मानित

इटावा। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज पावर इंटरनेशनल स्कूल में गुरु पर्व बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने डॉक्टर कैलाश चंद्र यादव को अपना गुरु बताते हुए उनका सम्मान किया ।विद्यालय के बहुत सारे शिक्षक उनके द्वारा पढ़ाए हुए छात्र एवं छात्राएं ही हैं ।इस अवसर पर डॉ कैलाश चंद यादव ने बताया कि आषाढ़ के महीने में आने वाली पूर्णिमा को गुरु गुरु पूर्णिमा कहा जाता है ।

यह भी देखें: सर्वब्राह्मण समाज महासभा द्वारा उपनयन संस्कार का होगा आयोजन

यह भी देखें: *कलयुगी पुत्र ने शराब के नशे में चलाई गोली

धार्मिक मान्यता ऐसी है कि वेदों के रचयिता वेद व्यास जी का जन्म इसी तिथि को हुआ था। इसी वजह से इसी तिथि को वेद व्यास जयंती भी मनाई जाती है। गुरु पूर्णिमा के दिन वेदव्यास जी की पूजा की जाती है ।डॉक्टर कैलाश चंद यादव ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभ आशीष प्रदान की एवं उनके मंगलमय जीवन की कामना की। साथ ही साथ उनसे अपील की कि वे एक शिक्षक के कर्तव्यों का निर्वहन करें एवं छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास कर उन्हें राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग देने हेतु उत्तम नागरिक बनाएं।

यह भी देखें: मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव गृह ने हेलीकॉप्टर से पहुंच कर लिया बुंदेलखंड एक्सप्रेस का जायजा

Exit mobile version