Tejas khabar

मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव गृह ने हेलीकॉप्टर से पहुंच कर लिया बुंदेलखंड एक्सप्रेस का जायजा

मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव गृह ने हेलीकॉप्टर से पहुंच कर लिया बुंदेलखंड एक्सप्रेस का जायजा

मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव गृह ने हेलीकॉप्टर से पहुंच कर लिया बुंदेलखंड एक्सप्रेस का जायजा

इटावा। शनिवार सुबह निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर,अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी इटावा के पक्के ताल पर पहुंचे। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि 16 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। आपको बताते चलें कि पहले तो अधिकारियों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का हवाई निरीक्षण किया। सबसे पहले इटावा जिले के ताखा के कुदरैल गोल चक्र पर हैलीकॉप्टर द्वारा हवाई सर्वेक्षण किया। उसके बाद इटावा के भर्थना क्षेत्र के पक्के ताल के निकट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अपना हैलीकॉप्टर उतारा। वहां पर बने पांडाल में औरैया और इटावा जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

यह भी देखें: कुर्वानी के लिए 90 हजार का विका इंदौरी बकरा

यह भी देखें: कोचिंग सेंटर के बाहर हो विशेष पुलिस बंदोबस्त

उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। मुख्य सचिव ने बताया कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी,पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र चौहान, मंडलायुक्त कानपुर राज शेखर रेड्डी,अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर,जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय, जिलाधिकारी औरैया पीसी श्रीवास्तव, एसएसपी इटावा जयप्रकाश सिंह, एसपी औरैया चारु निगम, एडीएम इटावा जयप्रकाश समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे।

यह भी देखें: बायोकैमिस्ट्री और हॉंस्पिटल फ़ार्मेसी पुस्तकों का विमोचन हुआ*

Exit mobile version