तेजस ख़बर

इटावा के सैफई क्षेत्र में पूर्व प्रधान की जमीन के विवाद में कुल्हाड़ी से काट कर हत्या

इटावा के सैफई क्षेत्र में पूर्व प्रधान की जमीन के विवाद में कुल्हाड़ी से काट कर हत्या

इटावा के सैफई क्षेत्र में पूर्व प्रधान की जमीन के विवाद में कुल्हाड़ी से काट कर हत्या

इटावा। यूपी के इटावा जिले में सैफई थाना क्षेत्र के लाडमपुर गांव में बुधवार देर रात एक पूर्व प्रधान की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। एक्सपर्ट्स टीमों ने घटनास्थल से फॉरेंसिक एविडेंस कलेक्ट किए हैं। बताया जाता है कि 66 साल के रामकिशन रात 8:30 बजे खेत पर गए थे।

यह भी देखें : बरौनी ट्रेन दो हिस्सों में बंटी,जसवंतनगर में ट्रेन हादसा टला

वहीं पहले से घात लगाकर बैठे हत्यारों ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे रामकिशन की मौके पर मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, एसपी देहात सत्यपाल सिंह ने क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व प्रधान की एक्सप्रेस वे के किनारे जमीन है।

यह भी देखें : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं को किया गया सम्मानित

10 वर्षों से पड़ोसी गांव हीरापुर के एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर टीम डॉग स्क्वाड जांच पड़ताल करने पहुंची है। प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद में हत्या की आशंका लग रही है। परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मानी माँग

Exit mobile version