मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जैकलीन ने अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘टेल इट लाइक ए वुमन’ का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।यह फिल्म आठ महिला फिल्म निर्माताओं द्वारा निर्देशित है। जैकलीन ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें इस परियोजना का हिस्सा होने पर गर्व है।
यह भी देखें : ‘कुछ कुछ होता है’ का रीमेक बनाना चाहते हैं करण जौहर
जैकलीन फर्नांडिस अपने इंस्टाग्राम पर हॉलीवुड फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ का पहला पोस्टर साझा करने के साथ ही को-स्टार्स और निर्देशकों की तस्वीर भी शेयर की है जिसमें जैकलीन, मार्गेरिटा बाय, ईवा लोंगोरिया, कारा डेलेविंगने, ऐनी वतनबे, जेनिफर हडसन और मार्सिया गे हार्डेन के साथ दिखाई दे रही हैं।जैकलीन ने ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ की पूरी टीम के साथ इस असाधारण प्रयास का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।
यह भी देखें : सनी देओल की फिल्म ‘चुप’ का टीजर रिलीज
दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 8 महिला निर्देशकों द्वारा निर्देशित एक संकलन। मुझे इस स्पेशल जर्नी का हिस्सा बनाने के लिए थैंक्यू लीना यादव जिन्होंने मेरे भाग का निर्देशन किया और मेरे निर्माताओं को भी बहुत बहुत शुक्रिया जो इस अविश्वसनीय फिल्म के पीछे हैं। इसे देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।”