Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में पत्नी के साथ गांव जा रहे दरोगा की कार निकली गंग नहर में गिरी, बाल बाल बचे अछल्दा क्षेत्र के पुर्वा सती गांव के सामने की घटना

औरैया में पत्नी के साथ गांव जा रहे दरोगा की कार निकली गंग नहर में गिरी, बाल बाल बचे अछल्दा क्षेत्र के पुर्वा सती गांव के सामने की घटना

by Tejas Khabar
औरैया में पत्नी के साथ गांव जा रहे दरोगा की कार निकली गंग नहर में गिरी, बाल बाल बचे अछल्दा क्षेत्र के पुर्वा सती गांव के सामने की घटना
  • कम पानी होने से दरोगा व उनकी पत्नी की जान बची
  • जेसीबी मदद से कार को निकाला गया

औरैया। जिले के अछल्दा क्षेत्र में पत्नी के साथ अपने गांव जा रहे एक दरोगा की कार अनियंत्रित होकर दिबियापुर सैफई मार्ग से सटी निचली गंग नहर में जा गिरी। नहर में पानी कम होने से दरोगा और उनकी पत्नी की जान बच गई। राहगीरों ने कार चला रहे दरोगा और उनकी पत्नी को नहर से निकाला बाद में जेसीबी की मदद से कार को भी नहर से निकाला गया।

यह भी देखें : ई-मनीऑर्डर कर घर बैठे काशी विश्वनाथ का प्रसाद मंगा सकेंगे श्रद्धालु

अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वा सती गांव के सामने शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 बजे यह हादसा हुआ। उप निरीक्षक दीपेंद्र यादव पत्नी पूजा के साथ रामगढ़ से अपने गांव अजीतमल क्षेत्र के सुरायंदा जा रहे थे, तभी उनकी आल्टो कार अनियंत्रित होकर निचली गंगा नहर में जा गिरी। हादसे में दरोगा और उनकी पत्नी मामूली रूप से घायल हो गए। हालांकि नहर में पानी कम होने से बड़ी घटना बच गई।

यह भी देखें : आमने सामने की भिड़ंत में छात्र सहित तीन घायल

राहगीरों ने कार नहर में जाते देख तुरंत नहर में छलांग लगाई और दरोगा व उनकी पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया हालांकि नहर में बहाव अधिक होने से कार काफी आगे चली गई। ओके पर उपनिरीक्षक मनीष यादव पहलवान सिंह पहुंचे और जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकलवाया।

You may also like

Leave a Comment