Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा मैं भाजपा से संपर्क में हूं तो अखिलेश मुझे निकाल दे- शिवपाल

मैं भाजपा से संपर्क में हूं तो अखिलेश मुझे निकाल दे- शिवपाल

by
मैं भाजपा से संपर्क में हूं तो अखिलेश मुझे निकाल दे- शिवपाल
मैं भाजपा से संपर्क में हूं तो अखिलेश मुझे निकाल दे- शिवपाल

इटावा । उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से विधायक शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में शामिल होने की चर्चा के बीच उनके भतीजे और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गया है। अब दोनों एक दूसरे के खिलाफ बोल रहे हैं। इसी बीच शिवपाल ने कहा कि, अगर उनको लगता है कि भाजपा से मेरे संपर्क हैं तो मुझे पार्टी से निकाल दें। वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं और मैं तो पार्टी का विधायक हूं।

यह भी देखें : ऑनर किंलिग मे मां,चाचा समेत तीन को जेल,इज्जत की खातिर अपनी बेटी की हत्या देवर की मदद से कर नहर मे फेंक दिया था शव

शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों से कहा कि मेरे भाजपा से संपर्क हैं। अगर उनको लगता है कि भाजपा से मेरे संपर्क हैं तो मुझे विधानमंडल दल से निकाल क्यों नहीं देते हैं। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के 111 विधायकों में से एक हूं। उनको तो मुझे समाजवादी पार्टी से निकालने का अधिकार है।

अखिलेश को हमसे कोई भी दिक्कत है तो हमको पार्टी से बाहर कर दें : शिवपाल

शिवपाल ने कहा कि अगर अखिलेश को हमसे कोई भी दिक्कत है तो हमको पार्टी से बाहर कर दें। कहा कि, वह किसी भी दिन आजम से मुलाकात कर सकते हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात पर शिवपाल ने कहा कि, मेरी उनसे कोई मुलाकत नहीं हुई। हो सकता है कि वो मेरे ही नाम के किसी व्यक्ति से मुलाकात की बात कर रहे हों। भाजपा में शामिल होने पर उन्हेंने कहा कि, इसका खुलासा समय आने पर किया जाएगा कि क्या कर रहा हूं? कहां जा रहा हूं? किसी से कुछ भी नहीं छुपाऊंगा।

यह भी देखें : फायर बिग्रेड की सुविधा शहरी क्षेत्रों में 7 मिनट और ग्रामीण क्षेत्र में 15 मिनट में उपलब्ध होगी- सरिता भदौरिया

शिवपाल ने कहा कि मैं तो आजम खां साहब से लगातार संपर्क में हूं। सीतापुर जेल में उनकी तबीयत बहुत खराब है। जल्दी ही सीतापुर जेल जाकर आजम खां साहब से मुलाकात के लिए फिर जाऊंगा। यादव लगातार भाजपा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं। बुधवार को उनका योगी प्रेम फिर दिखा। जसवंतनगर के सिद्धार्थ महाविद्यालय लुधपुरा में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।

यह भी देखें : एसएमजीआई में हुआ फ़िज़िकल फ़ार्मास्यूटिक्स-2 पुस्तक का विमोचन

उन्होंने कहा कि ने कहा कि, वर्ष 2012 में जब प्रदेश में सपा की सरकार थी, तब विद्यार्थियों का तकनीकी ज्ञान बढ़ाने के लिए लैपटॉप वितरण आरंभ कराया गया। सपा सरकार की इस योजना को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए योगी सरकार का सहयोग मिला। वे धन्यवाद और बधाई के पात्र हैं। महत्वपूर्ण योजना को आगे बढ़ाने की वजह से छात्र-छात्राओं के हाथों में आधुनिक तकनीक पहुंची है |

You may also like

Leave a Comment