Tejas khabar

प्रेम में बाधक बने पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या

प्रेम में बाधक बने पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या

प्रेम में बाधक बने पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव उडनपुरा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने पर बेटे ने मां और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने बीते शुक्रवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार      कर जेल भेज दिया था। वहीं शनिवार को प्रेमी भुवनेश को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

यह भी देखें : बिधूना की रहने वालीं थीं साधना गुप्ता, मां से था बेहद लगाव

मालूम हो कि उडनपुरा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक आनंद दीक्षित (62) की पत्नी सुनीता देवी ने अपने प्रेमी भुवनेश कुमार उर्फ पप्पू दीक्षित निवासी मोहल्ला ब्रह्मनगर के साथ मिलकर तीन जुलाई को पति की हत्या कर दी थी। इसके बाद सुनीता व भुवनेश ने आनंद की हार्ट अटैक से मौत होने की अफवाह फैला दी थी।

यह भी देखें : तमंचा दिखाकर साथी को छुड़ा ले गए चोर

सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत की खबर जब ग्रामीणों व साथी शिक्षकों को मिली तो उन्होंने उनके बेटे रौनक को पिता का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी किया। पोस्टमार्टम में आनंद की मौत गला दबाने से होने की रिपोर्ट आई। इस पर रौनक ने भुवनेश व मां सुनीता के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी।

यह भी देखें : गुरु रविदास विश्व महापीठ का नीरज गौतम को महामंत्री बनाये जाने पर जताया हर्ष

यह भी देखें : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण 16 जुलाई को प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित

Exit mobile version