Tejas khabar

तमंचा दिखाकर साथी को छुड़ा ले गए चोर

तमंचा दिखाकर साथी को छुड़ा ले गए चोर

तमंचा दिखाकर साथी को छुड़ा ले गए चोर

औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव बाकरपुर में घर में घुसे चोर को महिला ने दबोचा
अलमारी से कीमती जेवरात चुरा ले गए चोर

औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाकरपुर गांव में शुक्रवार की रात एक घर में घुसे चोरों ने अलमारी में रखे कीमती जेवरात चुरा लिए। हालांकि इस दौरान घर की एक महिला सदस्य ने एक चोर को दबोच भी लिया पर दूसरे साथी ने तमंचा दिखाकर महिला की पकड़ से चोर को छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गए। परिवारी जनों ने गांव के ही दो भाइयों को पहचान लेने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बाकरपुर निवासी अवध चतुर्वेदी ने औरैया कोतवाली में दी तहरीर में बताया नहीं धान की रोपाई के चलते बीती रात में खेतों की सिंचाई करा रहे थे। घर पर उनकी मां, भाभी बहन व भतीजा था।

यह भी देखें: गुरु रविदास विश्व महापीठ का नीरज गौतम को महामंत्री बनाये जाने पर जताया हर्ष

यह भी देखें: मातृत्व योजना के तहत 123 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

रात करीब 1:30 बजे छत से चोर घर में दाखिल हुए हो चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कमरे की कुंडी काटे जाने वाली अलमारी के खोले जाने की आवाज से अवध की भाभी मनीषा ने एक चोर को पकड़ लिया। इस पर दूसरे चोर ने अवध के भतीजे मोहन के सीने पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उसको छोड़ दो, इस पर डरकर मनीषा ने चोर को छोड़ दिया। सभी चोर मौके से भाग निकले। मनीषा है गांव के ही रहने वाले दो भाइयों को पहचान भी लिया। उनके साथ कुछ अज्ञात चोर भी थे। तहरीर के अनुसार चोर अलमारी से सोने की जंजीर ,दो अंगूठी, एक जोड़ी कानों के टॉप्स,70 हजार रुपए नगद, 2 जोड़ी चांदी की तोड़िया चुरा ले गए। गृहस्वामी ने इस घटना की सूचना डायल 112 और 1076 पर भी दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

यह भी देखें: दिबियापुर थाने में करीब एक दर्जन शिकायते राजस्व से सम्बंधित आई , सीओ ने दिए निस्तारण के निर्देश

Exit mobile version