Home » गांव के तालाब में विशालकाय मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंप

गांव के तालाब में विशालकाय मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंप

by
गांव के तालाब में विशालकाय मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंप
गांव के तालाब में विशालकाय मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंप

जालौन के ऐट थाना क्षेत्र के इगुई कला में तालाब में विशालकाय मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिस पर टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और बेतवा नदी में छोड़ दिया. मगरमच्छ की लंबाई करीब 12 फीट की बताई जा रही है ।

यह भी देखें :इटावा सांसद ने किसान बिल को किसानों के लिये बताया लाभदायक

पूरा मामला उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई कला गांव का है जहां गांव के तालाब से भारी भरकम मगरमच्छ निकलकर गांव में घुसने से हड़कंप मच गया. गांव में खेल रहे बच्चों को परिजनों ने मकान के अंदर बंद करके वन विभाग को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे पकड़कर बेतवा नदी में ले जाकर मगरमच्छ को छोड़ा ।

यह भी देखें :भाजपाइयों ने कृषि यंत्रों का पूजन व किसानों को सम्मानित कर कांग्रेस के आंदोलन का दिया जवाब

इस दौरान ग्रामीणों ने रेस्क्यू का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मौके पर मगरमच्छ को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने कहा कि गनीमत रही कि मगरमच्छ ने किसी पर हमला नहीं किया।

यह भी देखें :किसान ने फसल अवशेष जलाए फसल तो लेखपाल, सचिव, चौकी इंचार्ज, सिपाही होंगे सस्पेंड

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News