Tejas khabar

गांव के तालाब में विशालकाय मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंप

गांव के तालाब में विशालकाय मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंप
गांव के तालाब में विशालकाय मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंप

जालौन के ऐट थाना क्षेत्र के इगुई कला में तालाब में विशालकाय मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिस पर टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और बेतवा नदी में छोड़ दिया. मगरमच्छ की लंबाई करीब 12 फीट की बताई जा रही है ।

यह भी देखें :इटावा सांसद ने किसान बिल को किसानों के लिये बताया लाभदायक

पूरा मामला उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई कला गांव का है जहां गांव के तालाब से भारी भरकम मगरमच्छ निकलकर गांव में घुसने से हड़कंप मच गया. गांव में खेल रहे बच्चों को परिजनों ने मकान के अंदर बंद करके वन विभाग को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे पकड़कर बेतवा नदी में ले जाकर मगरमच्छ को छोड़ा ।

यह भी देखें :भाजपाइयों ने कृषि यंत्रों का पूजन व किसानों को सम्मानित कर कांग्रेस के आंदोलन का दिया जवाब

इस दौरान ग्रामीणों ने रेस्क्यू का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मौके पर मगरमच्छ को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने कहा कि गनीमत रही कि मगरमच्छ ने किसी पर हमला नहीं किया।

यह भी देखें :किसान ने फसल अवशेष जलाए फसल तो लेखपाल, सचिव, चौकी इंचार्ज, सिपाही होंगे सस्पेंड

Exit mobile version