Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश गोरखपुर में तीन हजार स्थानों पर होगा होलिका दहन

गोरखपुर में तीन हजार स्थानों पर होगा होलिका दहन

by Tejas Khabar
गोरखपुर में तीन हजार स्थानों पर होगा होलिका दहन

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में होली पर्व को लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है और इस बार जिले में 3050 जगहों पर पुलिस की निगरानी में होलिका दहन किया जायेगा। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर की अध्यक्षता में आज आन लाइन हुयी बैठक में थानेदारों की ओर से दी गयी रिपोर्ट में सबसे अधिक होलिका दहन जिले के बडहलगंज थाना क्षेत्र में 210 जगहों पर होगा वहीं चैरी चैरा थाना क्षेत्र सबसे कम 10 जगहों पर होलिका दहन किया जायेगा।

यह भी देखें : आनेपुर वृद्धाश्रम में राइजिंग क्वीन्स की अध्यक्ष की माता जी की सातवीं पुण्य तिथि पर बुजुर्गो को खाद्य सामग्री की वितरित

बैठक में बीते पांच वर्षों में होली के अवसर पर हुए विवादों का भी आंकलन किया गया है जिसमें शामिल लोगों को पुलिस चिन्हित भी कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानेदारों ने अपने अपने थानों पर शांति कमेटी, होलिका समिति और डी जे संचालकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की गडबडी मिलने पर तत्काल पुलिस को बतायें अन्यथा जांच के दौरान सबसे पहले समितियों के सदस्यों से पूंछ ताछ की जायेगी। डीजे संचालकों को निर्देशित किया गया कि कि वह फूहड गानों को बजाने से बचें और धीमें आवाज से डी जे बजायें।

You may also like

Leave a Comment