Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया बाबा परमहंस धाम में जमकर खेली गई फूलों की होली, भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालु

बाबा परमहंस धाम में जमकर खेली गई फूलों की होली, भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालु

by Tejas Khabar
बाबा परमहंस धाम में जमकर खेली गई फूलों की होली, भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालु
  • फफूंद चौराहे का नाम बाबा परमहंस चौक रखने पर बनी सहमति
  • बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने आह्वान पर लोगों ने जताई सहमति

औरैया। दिबियापुर के बाबा परमहंस धाम में रंग पंचमी के अवसर पर हुए ब्रज की फूलों की होली में दिबियापुर के फफूंद चौराहे का नाम बाबा परमहंस चौक का नाम रखे जाने पर सहमति बनी। श्री बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के पदाधिकारियों के आह्वान पर विधायक प्रदीप यादव समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने इसके लिए अपने अपने स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय लोगों की आस्था के प्रमुख केंद्र बाबा परमहंस धाम में रविवार देर शाम बाबा परमहंस महाराज की आरती के साथ फूलों की होली का कार्यक्रम शुरू हुआ। आयोजक बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि दिबियापुर में जो तरक्की हो रही है।

यह भी देखें : होली मिलन समारोह में कवियत्रियो ने बांधा समा,एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

वह ब्रह्मलीन बाबा परमहंस के आशीर्वाद से ही हो रही है। मांग की कि दिबियापुर के फफूंद चौराहे का नाम बदलकर बाबा परमहंस चौक रखा जाए। विधायक प्रदीप यादव, निवर्तमान चेयरमैन दिबियापुर अरविंद पोरवाल समेत सभी राजनैतिक दलों के नेताओं एवं महिलाओं पुरुषों ने तालियां बजाकर चौराहे नाम बदलने पर सहमति जताई। श्रेष्ठ कला फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष रितु चंदेरिया के निर्देशन में नन्हे मुन्नों ने राधा कृष्ण के रूप में आकर्षक नृत्य करते हुए फूलों की होली खेली। ब”ाों के शानदार प्रदर्शन पर जमकर तालियां बजीं। बाहर से आए कलाकारों ने भगवान गणेश, श्रीकृष्ण राधा, भगवान शंकर, नंदी, समेत अन्य कई झांकियां प्रस्तुत कीं।

यह भी देखें : औरैया कंचौसी मार्ग पर ऑटो पलटने से तीन छात्र-छात्राएं व एक मासूम गंभीर रूप से घायल

अंत में कलाकारों ने राधा कृष्ण का रूप रखकर महिलाओं पुरुषों के साथ विभिन्न नृत्य करते हुए फूलों की होली खेली। समापन पर मेरा सर्वेश्वर मेरा खाटू वाला श्याम के पदाधिकारियों दिलीप यादव, प्रशांत गुप्ता शक्ति, बंटी यादव ने प्रसाद वितरण कराया। कमलाकर दुबे, संतोष मिश्रा, संतोष सोनी, राकेश भारतीय, देंवेंद्र पोरवाल, मीनू वर्मा, राजू वर्मा, संस्थान के अध्यक्ष संजीव पोरवाल, विकास गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव, दीपक कन्हैया पोरवाल, नवीन गणेश पोरवाल, अमित पोरवाल, देवेश राजपूत, अनुराग सोनी, उमेश पालीवाल, श्रीनिवास पोरवाल, अमन ठाकुर, मुकेश कुमार, राजेंद्र पोरवाल पप्पू, मुकेश भारतीय, श्यामबाबू गुप्ता, ईशू विश्नोई, आशीष कुशवाहा आदि ने कार्यक्रम सफल बनाने में योगदान किया।

यह भी देखें : औरैया शहर में देर शाम बीच बाजार फायरिंग करने वाले फौजी व उसके 5 साथी गिरफ्तार,दो आरोपी नाबालिग

समाजसेवियों को किया सम्मानित
विधायक प्रदीप यादव को दिबियापुर नगर और विधानसभा में विकास कार्य कराने के लिए सम्मानित किया गया। बाबा परमहंस धाम का लगातार कई वर्षों तक प्रयास करके सौंदर्यीकरण कराने के लिए दिबियापुर के निवर्तमान चेयरमैन अरविंद पोरवाल को सम्मानित किया गया। प्रमुख समाजसेवियों बसपा नेता रामकुमार अवस्थी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता चुन्नू, सुखलाल गुप्ता, विपिन गुप्ता, ब्रह्मानंद गुप्ता, राजेंद्र अंबेडकर, अन्नू पाल, डा.मनोज पोरवाल, आशीष दुबे आदि को सम्मानित किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने दिबियापुर के परमहंस धाम को और अधिक विकसित करने एवं बाबा का नाम देश विदेश तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

बाबा के भजन का किया उदघाटन
ब्रह्मलीन बाबा परमहंस महाराज पर वीडियो भजन का भी रविवार रात औपचारिक उदघाटन हुआ। यह वीडियो भजन जयपुर के गायक बसंत कावंत द्वारा बनाया गया है। वीडियो का उदघाटन संस्था अध्यक्ष संजीव पोरवाल समेत अन्य कई पदाधिकारियों ने मिलकर किया। बसंत कावंत ने बताया कि यह वीडियो यू ट्यूब पर भी उपलब्ध है। संस्था के सहयोगियों नवीन गणेश पोरवाल, आदित्य श्रीवास्तव, कन्हैया पोरवाल, ने बताया कि जल्द ही बाबा जी की आरती भी तैयार कराई जा रही है।

You may also like

Leave a Comment