- बजरंग दल ने धरना दिया
जनपद जालौन में खराब भूसा देने के चलते गौशाला में आए दिन हो रही गायों की मौतों को लेकर प्रधान संघ और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया गौशाला में हो रही लापरवाही के चलते आए दिन गायें भूख के कारण मर रही हैं धरना प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गणेश द्विवेदी ने कहा कि पूर्व में प्रधान संघ द्वारा जिलाधिकारी को आए दिन गौशाला में खराब भूसा दिए जाने से हो रही गाय की मौतों से अवगत
यह भी देखें: जालौन में भी हुआ था जलियांवाला बाग सा कांड, यहां नवाब की पुलिस ने भून दिए थे 11 देशभक्त
कराया गया था आज तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया है कि खराब भूसे को बदलवाकर नया भूसा दिया जायेगा जिससे दोवार ऐसी घटना ना हो उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा इस तरह की घटना होती है तो सिर्फ बजरंग दल धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा इसके बाद भी अगर शासन प्रशासन नहीं सुनता है तो बजरंग दल सड़क जाम करने के लिए बाध्य होंगें| वहीं वीडियो ने कहा कि इस तरह का खराब भूसा गौशाला में न दिया जाए कमेटी के माध्यम से ही नया भूसा दिया जायेगा अगर कोई खराब भूसा देता है तो उसके प्रति कार्यवाही की जाएगी