Home » सेवानिवृत सुमनलता की विदाई में भावुक हुए स्वास्थ्य कर्मी

सेवानिवृत सुमनलता की विदाई में भावुक हुए स्वास्थ्य कर्मी

by
सेवानिवृत सुमनलता की विदाई में भावुक हुए स्वास्थ्य कर्मी

दिबियापुर,औरैया। शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ विजिटर सुमनलता चौबे के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ। सीएचसी अधीक्षक डा० विजय आनंद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने सुमनलता चौबे के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा निष्ठा और लगन से कार्य किया तथा सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार रखा। अधीक्षक डा० विजय आनंद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेवाकाल में नियुक्ति और सेवानिवृति सामान्य प्रक्रिया होती है।

यह भी देखें : करमपुर ओवर ब्रिज के ऊपर बाइक खड़ी पिकअप से टकराई एक की मौत, दूसरा गंभीर को किया रिफर

उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी इस बात की है कि पूरे सेवाकाल में सुमनलता चौबे के ऊपर कोई शिकायत और आरोप नहीं लगा जबकि दुःख इसका है कि एक जिम्मेदार और अनुभवी कर्मी विभाग से अलग हो रहा है। इस मौके पर एचईओ विवेक त्रिवेदी, अनिल मिश्रा, सभासद सुशीला पोरवाल, पूर्व प्रधान शशी यादव, सीमा वाजपेयी, आभा पोरवाल, जमीर अहमद, ईशू पाठक, प्रमोद, श्यामवीर, अश्वनी, जेडी चौधरी, सुजाता, राधे श्याम, रानू, राम चतुर्वेदी एवं रानी आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News