Site icon Tejas khabar

सेवानिवृत सुमनलता की विदाई में भावुक हुए स्वास्थ्य कर्मी

सेवानिवृत सुमनलता की विदाई में भावुक हुए स्वास्थ्य कर्मी

सेवानिवृत सुमनलता की विदाई में भावुक हुए स्वास्थ्य कर्मी

दिबियापुर,औरैया। शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ विजिटर सुमनलता चौबे के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ। सीएचसी अधीक्षक डा० विजय आनंद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने सुमनलता चौबे के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा निष्ठा और लगन से कार्य किया तथा सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार रखा। अधीक्षक डा० विजय आनंद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेवाकाल में नियुक्ति और सेवानिवृति सामान्य प्रक्रिया होती है।

यह भी देखें : करमपुर ओवर ब्रिज के ऊपर बाइक खड़ी पिकअप से टकराई एक की मौत, दूसरा गंभीर को किया रिफर

उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी इस बात की है कि पूरे सेवाकाल में सुमनलता चौबे के ऊपर कोई शिकायत और आरोप नहीं लगा जबकि दुःख इसका है कि एक जिम्मेदार और अनुभवी कर्मी विभाग से अलग हो रहा है। इस मौके पर एचईओ विवेक त्रिवेदी, अनिल मिश्रा, सभासद सुशीला पोरवाल, पूर्व प्रधान शशी यादव, सीमा वाजपेयी, आभा पोरवाल, जमीर अहमद, ईशू पाठक, प्रमोद, श्यामवीर, अश्वनी, जेडी चौधरी, सुजाता, राधे श्याम, रानू, राम चतुर्वेदी एवं रानी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version