Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया के बृद्धाश्रम में बृद्धजनों के बीच पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

औरैया के बृद्धाश्रम में बृद्धजनों के बीच पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

by
औरैया के बृद्धाश्रम में बृद्धजनों के बीच पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
औरैया के बृद्धाश्रम में बृद्धजनों के बीच पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

औरैया । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल गुरुवार को। औरैया के आनेपुर स्थति बृद्धा आश्रम पहुंची ।जहां एक कार्यक्रम के दौरान अपनों से बिछड़े बृद्धजनों को बृद्धाश्रमोंपयोगी वस्तुओं को वितरण कर उनसें मुलाकात के दौरान उनका हालचाल जाना।

कार्यक्रम में उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत भी मौजूद रहें।कार्यक्रम से पहले औरैया का जिला प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया।उनका यह दौरा खराब मौसम के बीच संपन्न हुआ।

आगरा लखनउ एक्सप्रेस वे पर तेल से भरा टैंकर पलटा

बता दें औरैया के आनेपर स्थित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम में बृद्धजनों से आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मिलने का कार्यक्रम निश्चित हुआ था।उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बृद्धजनों से अपने भावों को रखा और उनमें जीवन जीने की नई ऊर्जा का संचार किया।कार्यक्रम के बाद उन्होंने आश्रम का दौरा किया और आश्रमवासियों का भी हालचाल जाना।

वहीं दूसरी आनेपुर में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उनका काफिला दिबियापुर स्थित गेल गांव पहुंचा जहां उन्हें आडोटोरियम में गार्ड की सलामी दी गई ।इस दौरान उन्होंने प्रत्येक विभाग से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।, तत्पश्चात् एनआरएलएम की महिला समूह से संवाद किया ।।इसी कार्यक्रम के बीच उन्होंने टीवी जागरूकता को लेकर भी संवाद किया ।

मोदी से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री, भारत-अमेरिका संबंधों को और प्रगाढ बनाने के प्रति वचनबद्धता प्रकट की

टीवी रोगियों के बारमें सीएमओ से विस्तार से वार्ता भी की । राज्यपाल ने आईसीडीएस एनआरएलएम आयुष्मान भारत पीएसओ की स्टॉल का निरीक्षण किया ।उन्होंने प्रत्येक अधिकारी को एक टीवी रोगी बच्चे को गोद लेने को कहा। राज्यपाल ने घरेलू हिंसा पर गहनता से बात की। उन्होंने वृक्षारोपण भी किया इन कार्यक्रमों में शिरकत के बाद महामहिम राज्य पाल वापस लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गई।

ओबीसी वर्ग के लिए नीट में केन्द्रीय कोटा लागू करने की मांग को लेकर मंत्रियों, सांसदों ने मोदी को दिया ज्ञापन

You may also like

Leave a Comment