Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया नगर में निकाली गयी देवी मूर्ति विसर्जन यात्रायें

नगर में निकाली गयी देवी मूर्ति विसर्जन यात्रायें

by
नगर में  निकाली  गयी देवी मूर्ति विसर्जन  यात्रायें

नगर में निकाली गयी देवी मूर्ति विसर्जन यात्रायें

  • फिल्मी धुनों की तर्ज पर भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आये युवक युवतिय

दिबियापुर। बुधवार को पूरे दिन नगर में देवी प्रतिमाओं के विसर्जन यात्राओं की गूंज रही। वही युवक व् युवतियां डी जे पर फिल्मी धुनों के भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आये। सेंट्रल बैंक के सामने माँ गायत्री ग्रुप एंड जागरण मंच एवं सपोर्टिंग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा मातारानी का विसर्जन कराया गया जिसमे बहुत ही शांति से प्रशासन की निगरानी में माता रानी का विसर्जन किया गया

यह भी देखें: कोतवाल की लापरवाही से हो रहा धारा 144 का उल्लंघन

दिबियापुर नगर से काफी भीड़ रही महिलाएं भी मातारानी के जयकारों के साथ विसर्जन में साथ रही अंशू ठाकुर, पुष्पेंद्र सेंगर, मुकेश राजपूत, आशीष मिश्रा, शुभम मिश्रा, गुड्डू तोमर,हिमान्शु गुप्ता, संगम मिश्रा, अतुल जादौन, कौशल, जयवीर सेंगर, अर्नव सिंह, सिद्धांत प्रताप सिंह, आसू मिश्रा व नगर वासी विसर्जन यात्रा में शामिल रहे।

डीएम,एसपी ने किया मूर्ति विसर्जन हेतु तालाबों का निरीक्षण

डीएम,एसपी ने किया मूर्ति विसर्जन हेतु तालाबों का निरीक्षण

  • बड़ी धूमधाम से नगर में किया गया माता रानी का विदाई कार्यक्रम

औरैया। थाना कोतवाली अन्तर्गत स्थापित समस्त माँ दुर्गे की प्रतिमा के विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधाकारी औरैया प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने फफूँद रोड पर विसर्जन हेतु निर्मित तालाब का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी में लगे सभी

यह भी देखें: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के साथ नहीं हुआ दुष्कर्म, हत्या की हुई पुष्टि

अधि0/कर्मगणों को बिना भीड-भाड के व मार्गों को बिना अवरूद्ध किये मूतिर्यों के विसर्जन कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

You may also like

Leave a Comment