Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

by Tejas Khabar
छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

औरैया। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनता महाविद्यालय अजीतमल में नए वोटर को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में निबंध व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में छात्रा सलोनी ने प्रथम स्थान, श्रेया पटेल ने दूसरा स्थान व अंकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में दिव्या सविता ने प्रथम स्थान और सलोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी देखें : बूथों पर डटे रहे भाजपाई, फार्म भरवाकर जमा कराया

साथ ही महाविद्यालय में छात्र व छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाई और मतदाता जागरूक करने के लिए विभिन्न स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। सभी लोग मतदान करने के लिए जागरूक हो यह संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, एनएसएस प्रभारी डॉ वीरेश सिंह भदौरिया, संयोजक डॉ उमेश दुबे , डॉ संजय वर्मा एवं डॉ अभिषेक गौतम, प्रमोद कुमार दुबे व अन्य लोग उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment