Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया कर-करेत्तर की बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा कर किया निर्देशित

कर-करेत्तर की बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा कर किया निर्देशित

by Tejas Khabar
कर-करेत्तर की बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा कर किया निर्देशित

राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष सुनिश्चित करें जिम्मेदार अधिकारी-अपर जिलाधिकारी

औरैया। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कर-करेत्तर/ राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि राजस्व वसूली को लक्ष्य के सापेक्ष सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना बनाकर प्रवर्तन कार्य के साथ-साथ आरसी वसूली की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें जिससे प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति जल्द हो सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने नगर निकाय, स्टाम्प शुल्क, आबकारी, परिवहन, विद्युत, वाणिज्य कर, सिंचाई आदि की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित करें।

यह भी देखें : सीओ ने अर्धसैनिक बल के साथ बीहड़ी गांवों में किया रुट मार्च

उन्होंने अधिशासी अभियंता (विद्युत) दिबियापुर, खनन अधिकारी, बांट मांप अधिकारी को राजस्व वसूली को लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल रामअवतार, उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, डिप्टी कलेक्टर (प्रथम) अमित कुमार त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर (द्वितीय) गरिमा सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment