Tejas khabar

11 से 17 अगस्त तक होंगे राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम

11 से 17 अगस्त तक होंगे राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम

11 से 17 अगस्त तक होंगे राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम

औरैया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 7 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाए जाने को लेकर हर घर तिरंगा के संबंध में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को झंडा वितरण कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में हर घर की सूची तैयार कराकर झंडों का वितरण कराया जाए।

यह भी देखें : करेन्ट से युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम

उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को 11 से 17 अगस्त तक मनाए जाने वाले स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रमों को कराए जाने की कार्य योजना बनाए जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान उन्होंने अवगत कराया कि 11 से 17 अगस्त तक प्रातः 7 बजे से कार्यक्रम कराए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है।

यह भी देखें : सभी पात्र श्रमिकों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना से आच्छादित किया जाये— जिलाधिकारी

जो कि प्रतिदिन क्रमश: स्कूली बच्चों की रैली, महिला सशक्तिकरण प्रदर्शन रैली, किसान बन्धु की रैली, मैराथन, प्रभात फेरी, पुलिस प्रशासन द्वारा मैराथन एवं पुलिस विभाग की रैली का आयोजन कराया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत उपस्थित रहे।

यह भी देखें : दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का किया विरोध प्रदर्शन

Exit mobile version