Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश दोस्त की दगाबाजी! शादीशुदा बहन को भगाकर की शादी, गुस्से में गोली मार कर दी हत्या

दोस्त की दगाबाजी! शादीशुदा बहन को भगाकर की शादी, गुस्से में गोली मार कर दी हत्या

by Tejas Khabar
दोस्त की दगाबाजी! शादीशुदा बहन को भगाकर की शादी, गुस्से में गोली मार कर दी हत्या

युवक ने बहन पर भी चलाई गोली, बाल बाल बची

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक नाबालिग ने अपने जीजा की गोली मार कर हत्या कर दी। आरोप है कि उसके जीजा ने उसकी बहन को भगाकर शादी की थी। इसके लिए गांव वाले तंज कसते थे। इससे परेशान होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक लड़के ने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि आरोपी का जीजा कभी उसका दोस्त हुआ करता था, लेकिन उसने उसकी बहन को भगाकर कोर्ट मैरेज कर ली थी। चूंकि इस घटना को लेकर गांव के लोग ताने कस रहे थे, इसलिए आरोपी ने मौका देखकर अपने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी बहन को भी गोली मारी थी, लेकिन वह बाल बाल बच गई। यह वारदात आगरा के रोहता गांव में 13 मार्च की रात का है।

यह भी देखें : काशी विश्वनाथ के दर पर 100वीं बार मत्था टेकने वाले योगी पहले मुख्यमंत्री बने

सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि संदेह के आधार पर अगले ही दिन आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने पूरा घटनाक्रम कबूल किया है। उसने बताया कि मृतक कभी उसका दोस्त हुआ करता था, इसी दोस्ती के बहाने वह उसके घर आता था। कुछ दिन बाद उसने उसकी बहन को प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे फिर भगाकर हैदराबाद ले गया, जहां उसने उसकी बहन के साथ कोर्ट मैरेज कर लिया था।

यह भी देखें : भारत में पहले आयुध कारखाने की आज के ही दिन हुई थी स्थापना, महात्मा गांधी को सजा व रतन टाटा को मिली थी डॉक्टरेट की डिग्री

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया इस घटना को लेकर गांव वाले खूब तंज कस रहे थे। इससे वह खून के घूंट पी रहा था, 13 मार्च की रात उसने तय किया था कि बहन और जीजा दोनों की हत्या कर देगा। इसी इरादे से वह गया भी और पहली गोली जीजा पर चलाई। इससे उसकी मौत हो गई। उसने दूसरी गोली अपनी बहन पर चलाई, लेकिन इसमें वह चूक गया और बहन बाल बाल बच गई। आरोपी ने बताया कि उसने वारदात को अंजाम देने के लिए दो तमंचे ले गया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दोनों तमंचों को बरामद कर लिया है।

यह भी देखें : अधिवक्ता कमलेश पोरवाल नगर पंचायत दिबियापुर के मुकदमों की करेंगे पैरवी एडीएम व ईओ ने सौंपी जिम्मेदारी

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बसेड़ी के रहने वाले राज सिंह परमार के रुप में हुई है। जबकि उसकी पत्नी और आरोपी की बहन की पहचान जगनेर तांतपुर निवासी रमा सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपी ने बताया कि हाल ही में उसे जानकारी मिली कि उसकी बहन रमा और राज सिंह हैदराबाद से लौटकर रोहता गांव में रह रहे हैं। इस जानकारी के बाद उसने पहले राज सिंह को भरोसे में लिया और हैदराबाद में नौकरी के बहाने उसके घर मिलने गया, जहां उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

यह भी देखें : औरैया में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने दी निशुल्क मशीनें

पति से झगड़ा कर मायके में रह रही थी रमा
पुलिस के मुताबिक रमा की शादी अलवर निवासी युवक के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल में विवाद हो गया। ऐसे में कुछ दिन बाद ही वह ससुराल छोड़कर मायके में आकर रहने लगी थी। उसे पहले पति से दो बच्चे भी हैं। इसी बीच रमा राज सिंह के संपर्क में आई और उसके साथ भागकर हैदराबाद में रहने लगी थी। जानकारी के मुताबिक 10 दिन पहले ही वह हैदराबाद से आगरा लौटकर आई थी।

You may also like

Leave a Comment