Home देशजम्मू कश्मीर जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर,36 घण्टो हुए ढेर

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर,36 घण्टो हुए ढेर

by
जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर,36 घण्टो हुए ढेर
जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर,36 घण्टो हुए ढेर

श्रीनगर। जम्मूृ-कश्मीर में पिछले 36 घंटे में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया है। शनिवार शाम को अवंतीपोरा के हरदुमीर त्राल इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। इससे पहले सुबह में शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। वहीं, शुक्रवार को अनंतनाग में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। इसके अलावा सुरक्षबलों ने चार दहशतगर्दों को गिरफ्तार भी किया था।

यह भी देखें : कोविंद, मोदी ने वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

कश्मीर जोन पुलिस ने अवंतीपोरा जिले के त्राल क्षेत्र के हरदुमीर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी दी।  जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी कश्मीर विजय कुमार  ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों के साथ हुए इस मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं। इससे पहले आज सुबह जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चौगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए।

आधिकारिक सूत्रों ने मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की पहचान ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चेक, शोपियां और आचन पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में जारी की है। साथ ही हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। इससे पहले इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने शनिवार तड़के भारी घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम जैसे ही संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, वहां छिपे आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने जोरदार जवाब देते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया।

यह भी देखें : दिल्ली में हरीश रावत औऱ प्रीतम सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट

इससे पहले कल शुक्रवार को भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 1 आतंकी मारा गया था। यह मुठभेड़ अनंतनाग जिले के अरवानी इलाके में हुई थी। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया था। जानकारी मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के अरवानी में दो आतंकी रिहायशी क्षेत्र में घुस गए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश में पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों और पुलिस की संयुक्त टीम तलाश में जब गांव के पास पहुंची तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर कर दिया गया। मारे गए आतंकी की पहचान कुलगाम के शहजाद अहमद शाह के रूप में की गई, जो पिछले साल 20 सितंबर को हिजबुल-मुजाहिदीन में भर्ती हुआ था।

यह भी देखें : सीबीआई ने 60,000 करोड़ रुपए ठगी मामले में 11 को गिरफ्तार किया

You may also like

Leave a Comment