मैनपुरी । उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र में शनिवार को नहर में नहाने गए चार दोस्त नहर में नहाते समय डूब गए। एक को किसान ने पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि अन्य की खोज गोताखोरों की मदद से शुरू कर दी गयी है। पुलिस के अनुसार कुसमरा कस्बा विष्णु पाण्डेय(18) पुत्र रामगोविंद पाण्डेय , पार्थ उर्फ अक्की दीक्षित(17) पुत्र अनिल दीक्षित , यश गुप्ता (19) पुत्र राजीव गुप्ता व सक्षम गुप्ता (17) पुत्र स्व. अमित गुप्ता बाइक से नहर में नहाने गए थे।
यह भी देखें : गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई कार्यशाला का समापन
बाइक नहर के किनारे खड़ी कर चारों युवक नहर में कूद गए।पानी के तेज बहाव में चारों डूबने लगे। एक की आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रहे एक किसान ने उसे पानी से निकाल लिया। जिसकी जान बची उसका नाम सक्षम है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय गोतोखोरों को बुलाकर तीनों युवकों की तलाश शुरू करा दी। समाचार लिखे जाने तक तीनों युवकों का कुछ पता नहीं चल सका है।