Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया देश की आजादी के महान पुरोधा पूर्व विधायक स्व गजेंद्र सिंह को किया गया याद

देश की आजादी के महान पुरोधा पूर्व विधायक स्व गजेंद्र सिंह को किया गया याद

by Tejas Khabar
देश की आजादी के महान पुरोधा पूर्व विधायक स्व गजेंद्र सिंह को किया गया याद

21वें स्मृति समारोह पर हवन के बाद आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

औरैया। देश की आजादी के महान पुरोधा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं बिधूना क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे स्वर्गीय गजेंद्र सिंह मंत्री का 21वां स्मृति समारोह श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में रविवार को भारी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर उनकी प्रतिमा के समक्ष आयोजित किए गये हवन में उनके पुत्र आईएएस अधिकारी मानवेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह पब्लिक डिग्री कॉलेज की प्रबंधक पुत्रवधू रचना सिंह व गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रबंधक पुत्रवधू मंजू सिंह आदि उनके परिजनों व क्षेत्र के तमाम प्रमुख लोगों ने हवन में आहुतियां दी। स्वर्गीय गजेंद्र सिंह की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रदीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी देखें :  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओ के प्रमाण पत्र पूर्व राज्यमंत्री,जिला प्रभारी ने किए वितरित

तत्पश्चात वहां पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के मौके पर संबोधित करते हुए प्रमुख समाजसेवी एवं पत्रकार गणेश ज्ञानार्थी ने कहा कि श्रद्धेय बाबूजी गजेंद्र सिंह द्वारा ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ देश में चलाए गए आंदोलन में बढ़ चढ़कर भागीदारी की गई थी और इसी के परिणाम स्वरूप उन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़ने का भी ऐलान किया गया था साथ ही जब वह जेल में थे तो उनकी पत्नी अचानक बीमार हो गई और उनकी मृत्यु हो गई तो अंग्रेज अधिकारियों ने उनसे कहा कि वह माफी मांग ले तो रिहा हो जाएंगे लेकिन बाबूजी ने इसके बावजूद भी अंग्रेजी हुकूमत के आगे माफी नहीं मांगी ऐसी शख्सियत के योगदान को भुला पाना इस देश के लिए मुश्किल है।

यह भी देखें : शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विदाई सम्मान 29 दिसंबर को होगा

उन्होंने कहा कि बाबूजी स्वर्गीय गजेंद्र सिंह ने बिधूना जैसे पिछड़े क्षेत्र में सामाजिक राजनीतिक क्षेत्रों के साथ ही शिक्षा के उन्नयन में अहम योगदान दिया है ऐसे में स्वर्गीय गजेंद्र सिंह के बताएं मार्ग पर चलकर उनके अधूरे सपनों को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन बिधूना के पूर्व अध्यक्ष रामकिशोर शुक्ला ने कहा कि देश की जंग-ए- आज़ादी के महान पुरोधा स्वर्गीय मंत्री जी गजेंद्र सिंह बेहद सरल स्वभाव के मृदभाषी सच्चे समाजसेवी एवं राजनीतिक व्यक्तित्व के धनी थे और उन्होंने बिधूना तहसील क्षेत्र में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के कई शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कर शिक्षा के उन्नयन में विशेष योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि बाबूजी द्वारा दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर स्वर्गीय गजेंद्र सिंह के पुत्र आईएएस मानवेंद्र सिंह जिलाधिकारी मुरादाबाद ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आदरणीय बाबूजी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए वह संकल्प के साथ तत्पर है लेकिन इसके लिए उन्हें सभी के सहयोग की आवश्यकता है। इस मौके पर पब्लिक डिग्री कॉलेज की प्रबंधक सपा नेत्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य रचना सिंह व भाजपा नेत्री एवं गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रबंधक मंजू सिंह द्वारा भी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

यह भी देखें : इंडिया घमंडिया गठबंधन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी जो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध _ सलिल विश्नोई

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य लायक सिंह सेंगर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ओंकार सिंह यादव, डॉ घनश्याम सिंह सेंगर, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह सेंगर, विभूशंकर पांडे, शिवप्रताप सिंह सेंगर, आचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव, श्रवण कुमार सिंह सेंगर, सूर्यवंश सिंह सेंगर, अजय पाल सिंह चौहान, लाल सिंह सेंगर, राव अशोक कुमार सिंह सेंगर, सिंह कुशवाह, एडवोकेट अमर सिंह सेंगर, एडवोकेट विजय सिंह सेंगर, गौरव गुप्ता, डॉ मनोज कुमार सिंह चौहान, प्राचार्य डॉ अपरबल सिंह भदौरिया, रामवीर सिंह सेंगर, महेश प्रताप सिंह, अनुराग भदौरिया, राकेन्द्र भदौरिया, प्रवीर प्रताप सिंह चौहान, राजेंद्र भदौरिया, राजपाल सिंह भदौरिया, अवनीश कुमार, श्याम सुंदर शाक्य, जबर सिंह पाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के मौके पर कॉलेज के मेधावी छात्र- छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंटकर सम्मानित भी किया गया।

You may also like

Leave a Comment