Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया प्रथम सोपान जांच शिविर हुआ संपन्न

प्रथम सोपान जांच शिविर हुआ संपन्न

by Tejas Khabar
प्रथम सोपान जांच शिविर हुआ संपन्न

औरैया। अपर जिलाधिकारी/जिला मुख्यायुक्त भारत स्काउट और गाइड एम ०पी ०सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया/उपाध्यक्ष एस०पी०यादव के निर्देश पर नगर पालिका इण्टर कॉलेज औरैया में बीते 19 सितम्बर से संचालित प्रथम सोपान जांच शिविर का गुरुवार को समापन किया ।।उक्त जांच शिविर जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रदीप कुमार त्यागी की देख रेख में संपन्न हुआ । जिसमे प्रतिभागियों को ध्वज शिष्टाचार , प्रतिज्ञा,नियम, प्रार्थना ,झंडा गीत , टोली विधि सिद्धांत , बायां हाथ मिलाना, स्काउट साइन ,फर्स्ट ऐड,टेंट पिचिंग गांठे- बंधन इत्यादि बताया गया ।

यह भी देखें : जायंट्स ग्रुप ऑफ़ दिबियापुर सहेली ने निशुल्क शुगर एवं बीपी चेकअप का शिविर किया आयोजित

सहयोग अभिषेक द्विवेदी , सुविक भार्गव गाइड प्रभारी ने किया । तृतीय एवं अंतिम दिवस पर जिला सचिव रजनीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य डी पी आई एस औरैया मोहित कृष्ण वर्मा ने शिविर में विजिट कर प्रतिभागी टोलियों का निरीक्षण किया। शिविर में नगर पालिका इण्टर कॉलेज औरैया,गंगाराम बजाजा इण्टर कॉलेज, रॉयल राइट्स ओपन स्काउट दल के लगभग 100 स्काउट्स और गाइडस ने प्रतिभाग किया ।। प्रतिभागियों द्वारा बनाए हुए टैंट पिचिंग की जांच की । शिविर की व्यवस्था एवं अन्य कार्यों में व्यवस्थापक सुनील कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य नगर पालिका इण्टर कॉलेज का स्वागत रजनीश कुमार सिंह जिला सचिव ने स्कार्फ पहनाकर किया। समापन के अवसर पर विश्व शांति दिवस के मौके पर सभी ने मैसेंजर ऑफ पीस का सिंबल बनाकर सभी शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रेरित किया । उसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ प्रथम सोपान जांच शिविर संपन्न हुआ।

You may also like

Leave a Comment