मैनपुरी । उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के औंछा क्षेत्र में सोमवार को करंट लगने से ससुर बहू की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि किचौरा गांव निवासी ईश्वर शरन दुबे (62) ने चलते हुए पंखे को अपनी तरफ घुमाने की कोशिश की तो पंखे में करंट की चपेट में आ गए।
यह भी देखें : नहर पुल हाइट गेट में फंसा मिनी ट्रक,लगा जाम
घर में मौजूद उनकी पुत्रवधू रमा (22) ने उनको हाथ से हटाने की कोशिश की तो वह भी चिपक गई। करंट से ससुर और बहू की मौके पर ही मौत हो गयी। ईश्वर शरन दुबे होमगार्ड थे और दो वर्ष पहले रिटायर हुए थे।