Site icon Tejas khabar

नहर पुल हाइट गेट में फंसा मिनी ट्रक,लगा जाम

नहर पुल हाइट गेट में फंसा मिनी ट्रक,लगा जाम

नहर पुल हाइट गेट में फंसा मिनी ट्रक,लगा जाम

अछल्दा,औरैया। कस्बा स्थित निचली गंग नहर पुल जर्जर होने के चलते बड़े वाहनों पर रोक लगी हुई।फिर भी वाहन घुस आते है। पुल पर लगे हाइट गेट में ओवर लोड डीसीएम मिनी ट्रक सोमवार सुबह 10:40 पर फंसने से वाहनों का पुल के दोनो ओर वाहनों का लंवा जाम 11:40 तक लगा रहा।इस बीच सीएचसी जा रही 108 एंबुलेंस भी फंसी रही। पैदल राहगीर भी निकल सके।

यह भी देखें : विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

पीआरडी जवान जाम को खुलवाया। मिनी डीसीएम ट्रक में सामान भरा हुआ था।नहर पुल हाइट गेट में इजंन केबिन कड़ी मशक्कत से निकलने बाद पिछला सामान से भरा हिस्सा तिरपाल वाला फंसने से पुल के दोनो तरफ बिधूना-फफूंद पर कस्बा में वाहनों का लम्बा जाम लगा। किसी तरह हाइट गेट में फंसा वाहन निकला।उक्त वाहन के पीछे ही 108 एंबुलेंस मरीज लेकर सीएचसी जा रही वो भी फंसी रही।1 घन्टे करीब वाहनों का नेविलगंज मार्ग से नहर बाजार लोहा मंडी तक जाम लगा रहा।निचली गंग नहर रोड रूरा -सैफई मार्ग भी बाधित रहा।

Exit mobile version