Tejas khabar

बारिश के बाद किसानों ने बुवाई शुरू की

बारिश के बाद किसानों ने बुवाई शुरू की

बारिश के बाद किसानों ने बुवाई शुरू की

इटावा। जसवंतनगर काफी समय बाद शुरू हुई बारिश खरीफ की फसल के लिए अमृत के समान है। इसी के चलते किसानों ने खेतों को तैयार करके फसल की बुवाई शुरू कर दी है। किसानों के खेतों में खरीफ की फसल की बुवाई होनी है इसमें करीब आधी भूमि पर धान की रोपाई होगी। धान को लेकर करीब 1 महीने पहले ही नर्सरी तैयार करने की कवायद शुरू हो गई थी।

यह भी देखें : पत्नी की वीमारी के चलते पति ने कराई नसबंदी

धान को अधिक पानी की जरूरत होती है इसके चलते बरसात का इंतजार किया जा रहा था।  हालांकि अभी ज्यादा पानी नहीं बरसा है और जुलाई के महीने में अभी तक 57 एमएम बरसात हुई है लेकिन जिस तरह से बादल छाए हैं और बरसात का मौसम बन रहा है इससे किसानों को लगता है कि आने वाले दिनों में बरसात होगी। इसी के चलते किसान अपने खेतों को तैयार करने में जुट गए हैं।

यह भी देखें : संत विवेकानंद की 12 वीं की छात्रा काजल बघेल 98.4फीसदी अंक पाकर बनी इटावा जिला टॉपर

धान की नर्सरी तैयार है अब इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि तेज बरसात हो खेत में पानी भरे तो फिर धान की रोपाई शुरू कर दी जाए। उधर बाजरा की बुवाई भी शुरू होने लगी है हालांकि बरसात में देरी के कारण इस बार खरीफ की फसल की बुवाई निर्धारित समय से काफी विलंब से शुरू हो रही है।

यह भी देखें : हथकरघा बुनकरों को सरकार देगी संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार

किसानों का कहना है कि यदि अभी मानसून ने साथ दिया तो फसल अच्छी हो जाएगी और अभी तक जो बरसात नहीं हुई है उसका उसकी भरपाई भी कर ली जाएगी। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप राणा ने किसानों को सलाह दी है कि वे धान की रोपाई और बाजरा की बुवाई की तैयारी कर लें। पिछले दिनों से जो बरसात हो रही है वह फसल के लिए बेहद अनुकूल है इसी के अनुसार किसान तेजी के साथ खेती के कामकाज में जुट जाएं।

यह भी देखें : इटावा में विधायिका ने दवा खिलाकर कृमि मुक्ति अभियान का किया शुभारंभ

Exit mobile version