तेजस ख़बर

संत विवेकानंद की 12 वीं की छात्रा काजल बघेल 98.4फीसदी अंक पाकर बनी इटावा जिला टॉपर

संत विवेकानंद की 12 वीं की छात्रा काजल बघेल 98.4फीसदी अंक पाकर बनी इटावा जिला टॉपर

संत विवेकानंद की 12 वीं की छात्रा काजल बघेल 98.4फीसदी अंक पाकर बनी इटावा जिला टॉपर

इटावा। संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की 12 वीं कक्षा की छात्रा काजल बघेल ने 98.4 फीसदी अंक प्राप्त कर जनपद और विद्यालय का नाम रोशन किया है। आप को बता दें विद्यालय के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ आनंद ने बताया कि काजल बघेल ने अंग्रेजी में 96, पेंटिंग में 100, भौतिक विज्ञान में 95 ,रसायन विज्ञान में 97, गणित में 100 एवं शारीरिक शिक्षा में 99 अंकों के साथ में जनपद प्रथम स्थान पाकर जनपद और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

यह भी देखें: फर्रुखाबाद में तड़के हुई मुठभेड़ में 25000 का इनामी गिरफ्तार, कन्नौज में भी था वांछित

विद्यालय के ही अनमोल अग्रवाल 96 %, विश्वप सेंगर ने 95.8% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के वंश यादव, सार्थक वर्मा तथा प्रिंस गोयल ने 95.2% अंकों के साथ चतुर्थ तथा रंजन वर्मा शरद यादव , अक्षत मिश्रा आर्यन गुप्ता नवीन राठौर असित कुमार सिंह निशा यादव शिव कुमार 98.3% अंकों के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया उज्जवल ने 93.4% अंकों के साथ नौवां स्थान तथा नीलेश यादव खुशी यादव कृतिका ने 93 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ आनंद ने छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के चेयरमैन विवेक यादव में बच्चों को शुभ आशीष देते हुए बधाई दी।

यह भी देखें: औरैया में अमृत महोत्सव कार्यक्रमों पर जिलाधिकारी ने डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों के साथ की बैठक,दिए जरूरी निर्देश

Exit mobile version