तेजस ख़बर

हथकरघा बुनकरों को सरकार देगी संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार

इटावा में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तीन की मौत

इटावा में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तीन की मौत

इटावा। सरकार हथकरघा से जुड़े बुनकरों को कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार से सम्मानित करेगी। इसके लिए बुनकरों से हथकरघा उत्पादों के सैंपल मांगे गए हैं। तेजस खबर से खास बातचीत में हथकरघा अधीक्षक संजय शुक्ला ने बताया वित्तीय वर्ष 2022-23 में हथकरघा एवं वस्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा परिक्षेत्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रदेश के हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित किया जाएगा। हथकरघा बुनकरों को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रथम,द्वितीय व तृतीय श्रेणी में हथकरघा पुरस्कार के लिए चयन किया जाना प्रस्तावित है।

यह भी देखें: इटावा में विधायिका ने दवा खिलाकर कृमि मुक्ति अभियान का किया शुभारंभ

हथकरघा एवं वस्रोद्योग उत्तर प्रदेश इटावा परिक्षेत्र में आने वाले जनपदों इटावा,औरैया,फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, मैनपुरी तथा कन्नौज की हथकरघा बुनकर सहकारी समितियों/ व्यक्तिगत हथकरघा बुनकर कारीगरों से उत्कृष्ट एवं कलात्मक हथकरघा उत्पादों के नमूने विलंबतम 19 सितंबर को सायं 5 बजे तक इटावा परिक्षेत्रीय कार्यालय इटावा में आमंत्रित किए जाते हैं। बुनकरों द्वारा जो वस्त्र (सैंपल) प्रस्तुत किया जाय उस सैंपल पर पूर्ण विवरण जैसे ताना बाना,रंग ,डिज़ाइन,तथा उसका तकनीकी विवरण भी सैंपल के साथ संलग्न किया जाय। तथा सैंपल पूर्ण साइज का हो जैसे सूटिंग शर्टिंग 2-2 मीटर,साड़ी फुल साइज,आदि हो ताकि उत्पाद का पूर्ण निरीक्षण कर उसका चयन किया जा सके। विस्तृत जानकारी के लिए परिक्षेत्रीय कार्यालय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्रोद्योग इटावा से संपर्क कर सकते है

यह भी देखें: इटावा में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तीन की मौत

Exit mobile version