तेजस ख़बर

आकाशीय बिजली गिरने से किसान एवं चार बकरियों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से किसान एवं चार बकरियों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से किसान एवं चार बकरियों की मौत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के नवसृजित केकड़ी जिले के सावर स्थित गांव देवखेड़ी में आज सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान, चार बकरियों की अकाल मृत्यु हो गई तथा मृतक के पुत्र सहित एक अन्य गम्भीर घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौसम खराब तथा तेज बरसात से बचने के लिये सभी नीम एवं देशी बिलायती पेड़ के नीचे खड़े थे कि अचानक आसमानी आफत ने कहर बरपा दिया।

यह भी देखें : खाद्य आयुक्त का एक दिवसीय औरैया दौरा, गेंहू क्रय केंद्र समेत किया अन्य जगह का निरीक्षण

आकाशीय बिजली ने सभी को चपेट में ले लिया। इसकी चपेट में आने से किसान बताया जा रहा पोखर लोधा काल का ग्रास बन गया जबकि उसका पुत्र मनीष लोधा व कैलाश नामक गम्भीररूप से घायल हो गये। इस प्राकृतिक हादसे में पोखर के अलावा 4 बकरियों की भी मृत्यु हुई है। मौके पर पहुंची सावर थानापुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत शुरू की। दोनों घायलों को केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय भर्ती कराया , जहां उनका उपचार जारी है।

Exit mobile version