तेजस ख़बर

आकाशीय बिजली गिरने से 13 बकरियों की मौत,दो घायल

आकाशीय बिजली गिरने से 13 बकरियों की मौत,दो घायल

आकाशीय बिजली गिरने से 13 बकरियों की मौत,दो घायल

सहार (औरैया)। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चाँदपुर में रुक-रुककर हो रही बारिश शनिवार को दोपहर एक बजे के करीब तेज हो गई।तेज बारिश के साथ गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से 13 बकरियों की मौत हो गई है तथा दो घायल हो गई हालांकि राहत की बात यह रही कि चरवाहे बृजेंद्र पुत्र राम सेवक निवासी चांदपुर थाना सहार औरैया एवम हरिराम पुत्र चंदनलाल निवासी पहाड़पुर थाना सहार जिला औरैया बाल-बाल बच गए।घटना की जानकारी देते हुए दोनों चरवाहों ने बताया कि हम लोग गाँव के समीप खेत में रोज की भाँति अपनी बकरियों को चरा रहे थे अचानक तेज बारिश आ जाने से सभी बकरियाँ खेत में खड़े पीपल के पेड़ के पास एकत्रित हो गयीं हम दोनों लोग अपना अपना छाता लगाकर पेड़ से थोड़ी दूर खड़े हो गए |

यह भी देखें : अनियंत्रित ट्राला की टक्कर से साइकिल सवार बिजली कर्मी की मौत

तभी अचानक बहुत जोर से धमाका हुआ और बकरियाँ उछल कर अलग अलग गिर गयीं हम लोग ये सब देखकर दुविधा में पड़ गए कि ये सब क्या हो गया।अच्छाई ये रही कि चरवाहे पेड़ के नीचे नहीं खड़े थे अन्यथा स्थिति और भी भयंकर हो सकती थी। बृजेंद्र कुमार की 10 बकरियां व एक बकरा मर गया तथा 2 घायल हो गए हैं। एवम हरीराम की 1 बकरी और 1 बकरा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गए हैं दो। सूचना मिलने पर तत्काल जिम्मेदार अधिकारी उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी ,थानाध्यक्ष सहार कालीचरण उप निरीक्षक शंभू दयाल हैड का अजय कुमार, विवेक कुमार चौधरी, दिलीप कुमार एवं क्षेत्रीय लेखपाल घटनास्थल पर पहुँचे व जाँच की।मरी बकरियों का पशु चिकित्साधिकारी सहार हृदयेश कुमार ने पोस्टमार्टम किया है। उप जिलाधिकारी निशांत तिवारी ने बताया कि दैवीय आपदा के तहत किसानों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

Exit mobile version