तेजस ख़बर

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत , एक अन्य दंपति गंभीर घायल

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत , एक  अन्य दंपति गंभीर घायल
आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत , एक अन्य दंपति गंभीर घायल

राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित गाय , भैंस तथा बकरी की भी मौत

फफूंद । शनिवार को तेज पानी के साथ थाना क्षेत्र में कई जगह आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी तो वही एक दम्पति गम्भीर रूप से झुलस गया वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर व एक गाय व एक भैंस व तीन बकरियों की भी मौत हुई है।

शनिवार की शाम लगभग 4 बजे थाना क्षेत्र के गांव बरौआ में धन सिंह के खेत से दो महिलाएं व एक व्यक्ति धान की पौध उखाड़ने का कार्य कर रहे थे। तभी तेज बारिश होने लगी सभी लोग खेत के पास में रोड के किनारे लगे आम के पेड़ के नीचे बैठ गए इसी बीच तेज गरज और घड़घड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर जाने से गांव बरौआ निवासी सुनीता पत्नी राजकुमार उम्र 45 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जबकि रामकरन पुत्र प्रवीण 45 वर्ष व उसकी पत्नी रेनू देवी उम्र 37 वर्ष निवासी बरौआ दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गये।

यह भी देखें : पुराने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगी ईदुलजुहा की नमाज: सीओ

चीखपुकार की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल रेनू देवी व रामकरन को औरैया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पेड़ पर बिजली गिरने से वहां बैठे एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की भी मौत हो गयी।मृतिका सुनीता के कुल छः बच्चे है जिसमें ब्रजू 18 वर्ष, रेशमा 15वर्ष, पूनम 12वर्ष, रोहित 29वर्ष,नन्दनी 24 वर्ष ,तनीसा 23वर्ष हैं जिसमें दो बेटियों की शादी हो गयी है। अचानक घटी इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा का रो रो कर बुराहाल था।

वहीं थाना क्षेत्र के गाँव शेरपुर सरैया निवासी महाराज सिंह पुत्र नाथूराम की पालतू गाय व फूल सिंह पुत्र नाथूराम की भैंस गांव के किनारे प्लाट पर बंधी थी। उनके ऊपर भी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।गाँव रानीपुर में रवीश कुमार पुत्र तिलक सिंह की तीन बकरियां गाँव के बाहर खेतों में चर रहीं थी।जिसपर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीनो की मौत हो गयी। कई गांवों में एक साथ बिजली गिरने से अफरा तफरी का माहौल हो गया लोग दहशत में आ गए।

यह भी देखें : पीएम की अगुवाई में देश डटकर कर रहा कोरोना संक्रमण का सामना –प्रो डॉक्टर रामशंकर कठेरिया

Exit mobile version