Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश बरेली आईजी के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, मांगे रुपये

बरेली आईजी के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, मांगे रुपये

by Tejas Khabar
बरेली आईजी के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, मांगे रुपये

बरेली । साइबर ठगों ने बरेली परिक्षेत्र के आईजी डॉ. राकेश सिंह को भी नहीं बख़्शा, उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर करीबियों और अन्य लोगों को मैसेज कर रुपये मांगे। साइबर सेल थाना में सूचना दर्ज कराई गयी है। पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने सोमवार को बताया कि बरेली परिक्षेत्र आईजी डॉ. राकेश सिंह नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाए जाने की जानकारी मिली है। साइबर सेल थाने को सूचना कर दी गई है। साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा “कि किसी ने मेरे नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है।

यह भी देखें : कन्नौज में सोमवार को हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ में घायल सिपाही सचिन राठी की इलाज के दौरान कानपुर में मौत

वह आपसे संपर्क करके रुपये की मांग कर सकता है। इसलिए सावधान रहे। किसी के पास कोई मैसेज आता है तो उसका स्क्रीनशार्ट और यूआरएल पुलिस को उपलब्ध कराएं।” पिछले सप्ताह साइबर ठग आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप और अंतर्राष्ट्रीय शायर वसीम बरेलवी के नाम से भी फर्जी आईडी बना चुके हैं। वसीम बरेलवी ने किला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी बरेली शिवाकांत द्विवेदी नाम से भी फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई थी। बरेली सदर उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। धर्मेंद्र कुमार से शिवाकांत द्विवेदी की फर्जी आईडी के माध्यम से रुपए मांगे गए थे। बरेली में अन्य ऐसे कई मामले हो चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी साइबर ठग तक तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।

You may also like

Leave a Comment