Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश औरैया में बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल से…

औरैया में बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल से…

by
PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया: कोरोना संक्रमण के चलते औरेंज जोन में शामिल औरया जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2020 में सम्पन्न हुई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 12 मई से शुरू होगा। इस दौरान हाॅटस्पाॅट एरिया में मूल्यांकन कार्य स्थिगित रहेगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नरायन त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि जनपद के तीनों मूल्यांकन केन्द्रों के उपनियंत्रकों को निर्देशित किया है कि शासन एवं बो़र्ड सचिव के आदेश के तहत आॅरेंज जोन में शामिल जनपदों जिसमें औरैया भी शामिल है में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शुचितापूर्ण ढंग से 12 मई से मूल्यांकन कार्य पुनः शुरू कराया जाए। इस दौरान तीनों मूल्यांकन केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन हो।

उन्होंने बताया कि उक्त आदेश के बाद अब जनपद के तीनों मूल्यांकन केन्द्रों भारतीय विद्यालय इंटर कालेज औरैया में आवंटित 95,221 उत्तर पुस्तिकाओं में से ( 4335 पहले जांची जा चुकी थी) अब 90,228 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है, गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में आवंटित 82,835 में 3661 पहले जांची जा चुकी थी,शेष उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज में आवंटित 126487 कापियों में से 11574 पहले जांची जा चुकी थीं अब 1,14,913 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना हैं।

हॉट स्पॉट में रहने वाले नहीं जांच सकेंगे कापियां
बतते चलें कि औरैया सहित जिन जनपदों में मंगलवार से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा उनमें गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई एवं कौशांबी जिले शामिल हैं। इन जनपदों के हॉटस्पॉट क्षेत्र में स्थित मूल्यांकन केंद्र में मूल्यांकन स्थगित रहेगा एवं साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्र के आवासित परीक्षकों को मूल्यांकन हेतु नहीं बुलाया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment