Tejas khabar

खुशनुमा माहौल के साथ अदा की गई ईद-उल-ज़ुहा की नमाज़

खुशनुमा माहौल के साथ अदा की गई ईद-उल-ज़ुहा की नमाज़

खुशनुमा माहौल के साथ अदा की गई ईद-उल-ज़ुहा की नमाज़

फफूंद । रविवार को ईद-उल-ज़ुहा(बकरा ईद) का त्यौहार नगर व क्षेत्र में बड़े ही खुशनुमा माहौल के साथ मनाया गया । सुबह से ही लोग ईदगाह जाने की तैयारी में मसरूफ हो गए । ईदगाह जाने वाले रास्तों में काफी चहल पहल और रौनक़ नज़र आयी । बूढ़े बच्चे और नौजवान अपने अपने घरों से ईद की नमाज अदा करने के लिये ईदगाह पहुंचे । ईद की नमाज़ के बाद मुल्क़ में अमन चैन और भाईचारा कायम रहने की दुआ मांगी गई । लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष की निगरानी में भारी पुलिस बल तैनात रहा। नगर स्थित ईदगाह में ईद-उल-ज़ुहा की नमाज़ ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया के सज्जादा नशीन हजरत सैयद अख़्तर चिश्ती की सरपरस्ती में ईदगाह इमाम सैय्यद नवाज़ अख़्तर उर्फ चिश्ती मियां ने 7 बजे हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों को अदा करायी वहीं जामा मस्जिद आस्ताना आलिया समदिया में सैय्यद मंज़र मियां चिश्ती ने 8 बजे ईद-उल-अज़हा की नमाज़ अदा कराई।

यह भी देखें: प्रेम में बाधक बने पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या

यह भी देखें: बिधूना की रहने वालीं थीं साधना गुप्ता, मां से था बेहद लगाव

इसके अलावा बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह में ईद की नमाज़ इमाम हाफ़िज़ अदील ने 7 बजे अदा कराई । नमाज़ के बाद मुल्क में अमनचैन व भाईचारा कायम रहने की दुआएँ मांगी गई।दुआ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और अपने अपने घरों में जाकर अल्लाह की बारगाह में भैंस तथा बकरे की कुर्बानी पेशकर सुन्नत-ए-इब्राहीमी पर अमल किया। ईद की नमाज़ से पहले ईदगाह पहुंचे छोटे छोटे बच्चों ने भी ईद की खुशी का लुत्फ उठाया और खेल खिलौने खरीदे इस दौरान बच्चों के चहरे पर ईद की खुशी नज़र आई। ईदगाह के रास्ते में ईद की मुबारकबाद देने के लिये जिलाध्यक्ष कल्लू यादव , सुरेश चंद्र उर्फ अधधा बाबा , पूर्व सभासद पप्पू यादव सहित अन्य लोग खड़े थे जो सभी लोगों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे थे । किसी कारण वश दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव के न आने पर उनकी कमी लोगों को महसूस हुई । सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह तथा ईद की नमाज़ होने वाली मस्जिदों के बाहर जिला प्रशासन ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा की निगरानी में भारी पुलिस बल तैनात कर रखा था ।

यह भी देखें: गुरु रविदास विश्व महापीठ का नीरज गौतम को महामंत्री बनाये जाने पर जताया हर्ष

Exit mobile version