घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी विधूना भेजा गया, 5 गंभीर सैफई रेफर
औरैया। बिधूना में थाना कुदरकोट क्षेत्र में बिधूना-भरथना मार्ग पर धनवाली गांव पास मोड़ पर हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर सूखी पड़ी पुरहा नदी में गिर गई। इससे कार सवार बच्चे और महिलाओं समेत 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को नदी में पड़ी कार से निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया।
यह भी देखें : औरैया में पुलिस कर्मी के बेटे की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने 5 लोगों को रिम्स सैंफई के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव जागू कल्यानपुर निवासी दिनेश उर्फ विक्की पुत्र प्रमोद सिंह व थाना बेला क्षेत्र के गांव अमृतपुर निवासी वीरपाल सिंह आपस में साढ़ू हैं। वे दिल्ली के जहांगीरपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। दिनेश के घर में शुक्रवार को मनौती का कथा का कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए दिनेश उर्फ विक्की (36), उनकी पत्नी रजनी (33), बेटी आराध्या (10), भाई मोहित (18), साढ़ू वीरपाल (38) उनकी पत्नी प्रीती (35), बेटी परी (05) के साथ शुक्रवार की सुबह ईको कार पर सवार होकर गांव जागू कल्यानपुर आ रहे थे।
कार दिल्ली के नजफगढ़ निवासी ड्राइवर यश पुत्र हरीश चला रहा था। कार शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे बिधूना-भरथना मार्ग पर धनवाली गांव के सामने पुरहा नदी के पुल के पास पहुंची थी। तभी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पुल से टकराने के बाद सूखी पड़ी नदी में जा गिरी। जिससे कार में बैठी सभी आठ सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं। उनमें चीख पुकार मच गयी। कार को नदी में गिरता देख ग्रामीणों व राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस व एम्बुलेंस को दी। साथ ही घायलों की मदद में जुट गए।
यह भी देखें : शराब पीने से घर में कलह होने पर युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को कार से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में इलाज के लिए भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल दिनेश, रजनी, वीरपाल, प्रीती के अलावा कार चालक यश को रिम्स सैंफई के लिए रेफर कर दिया है। घायल विक्की के पिता प्रमोद ने बताया कि घर पर कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए सभी आ रहे थे। धनवाली के सामने नदी पुल के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इसमें सभी लोग घायल हो गए। अनियंत्रित कार पुल से टकराकर नदी में जा गिरी। नदी में पानी न होने के कारण उसमें सवार यात्रियों को चोंटें आईं। इससे वह घायल हो गए। लोगों का कहना था कि नदी में पानी होता तो सभी की जान भी जा सकती थी।