औरैया। यूपी के औरैया शहर के मोहल्ला नारायणपुर इंदिरा नगर में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि युवक का शराब पीने के कारण घर मे पत्नी से हर रोज झगड़ा हो रहा था, जिस कलह से तंग आकर युवक ने जहर खा लिया। युवक की मौत से घर मे कोहराम मच गया।
औरैया नगर के मोहल्ला इंदिरानगर निवासी 26 वर्षीय अनीश पुत्र मिजाज अली जो कि मंडी समिति में पल्लेदारी करके जीवनयापन करता था।
अनीश को शराब पीने की लत लग गई थी। जिसके कारण घर मे रोज कलह हो रही थी। पत्नी से हर रोज शराब पीने को लेकर झगड़ा हो रहा था। सोमवार को भी झगड़ा हुआ और मंगलवार की दोपहर में भी। मंगलवार की रात जब अनीश आया तो शराब के नशे में था और इसी दौरान उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया।
वह घर पर किसी से बोल नहीं रहा था। जब परिजनों ने देखा तो वह बेहोशी की हालत में था और शरीर ठंडा पड़ गया था। इस पर वह लोग उसे लेकर जिला अस्पताल गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनीस की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पत्नी अस्पताल में हो रोते रोते गश खाकर गिर पड़ी। परिजन किसी तरह उसे सम्भाल रहे थे। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई थी।