Tejas khabar

शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीपीएस के चेयरमैन मॉरीशस में सम्मानित, पिछड़े इलाकों में किया बड़ा काम

शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीपीएस के चेयरमैन मॉरीशस में सम्मानित, पिछड़े इलाकों में किया बड़ा काम

शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीपीएस के चेयरमैन मॉरीशस में सम्मानित, पिछड़े इलाकों में किया बड़ा काम

इटावा। मॉरीशस सरकार के राष्ट्रपति, उपप्रधानमंत्री ने इटावा के एसएमजीआई ग्रुप और दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव को सम्मानित किया है। मॉरीशस सरकार और इंटेलीजेंट माइंड्स ज्यूरी द्वारा डॉ. विवेक यादव का नाम भारत वर्ष के पिछड़े इलाकों में तकनीकी , व्यावसायिक ,रोजगार परक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में किए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए चुना था। मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपुन      व उप प्रधानमंत्री श्रीमती लीला देवी दूकुन लुचुमुन द्वारा उन्हे विश्व हिंदी सचिवालय,पोर्ट लुईस, मॉरीशस में पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया।

यह भी देखें : बाइक सवार युवक का तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल

विदित हो कि,श्रीमती लुचमुन वर्तमान मैं मॉरीशस की उपप्रधानमंत्री होने के साथ-साथ मॉरीशस की केंद्रीय शिक्षा, विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा की मंत्री भी हैं। इस अवसर पर मॉरीशस के विदेश मंत्री श्री एलन गनू और भारत की मारीशस में उच्चायुक्त श्रीमती के. नंदनी सिंगला भी इस समारोह में मौजूद रहीं। इस समारोह में विभिन्न देशों से 40 लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा की जानी मानी शैक्षिक हस्ती डॉ.विवेक यादव स्वयं में बहुआयामी प्रतिभा के धनी हैं। उक्त सम्मान उन्हें मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुइस में कल 7 अक्तूबर को आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।

यह भी देखें : जिला अस्पताल व सभी सीएचसी पर सर्पदंश का इलाज उपलब्ध- सीएमओ

ज्ञातव्य है कि इटावा,उप्र सहित मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के अति पिछड़े इलाकों में तकनीकी, व्यावसायिक, रोजगार परक और गुणवत्तापरक शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उनके विशिष्ट योगदान व प्रयासों की चर्चा शिक्षा जगत में दूर दूर तक होती है। उनके अलावा गुजरात सरकार के सचिव, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा डॉ. विनोद राव को भी पुरूस्कार से सम्मानित किया गया I डॉ. विवेक यादव ने इस सम्मान का श्रेय अपने स्व माता पिता को देते कहा है कि उनको आज जो भी उन्हें पुरुस्कार और सम्मान मिल रहा है वो सब अपने माता पिता द्वारा सिखाये गये संस्कार और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की प्रेरणा मिला है I यह सम्मान भी उसी की ही देन है। उन की इस विशिष्ट उपलब्धि पर इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों व शिक्षाविदों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।

Exit mobile version