Tejas khabar

बाइक सवार युवक का तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल

बाइक सवार युवक का तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल

बाइक सवार युवक का तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल

इटावा। इटावा में एक नवयुवक का बाइक पर बैठकर लोडर पर लगे डीजे पर डांस करते हवा पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक व्यक्ति ने इस वीडियो को ट्वीट के माध्यम से शिकायत की जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को हिरासत में लिया। विजय दशमी के जुलूस में युवक अपने कई बाइक सवार साथियों के साथ हुडदंग मचाते हुए शामिल होने जा रहा था। लेकिन पुलिस वायरल वीडियो में दिख रही पिस्टल को खिलौना बता रही है। और जांच पड़ताल कर युवक को चेतावनी देने की बात कह रही है। मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है।

यह भी देखें: जिला अस्पताल व सभी सीएचसी पर सर्पदंश का इलाज उपलब्ध- सीएमओ

बताते चलें बीते बुधवार को विजय दशमी के पर्व पर जुलूस में शामिल होने जा रहे कुछ बाइक स्वार युवक लोडर पर लगे डीजे की धुन पर हुडदंग काट रहे थे। जिसमे एक बाइक सवार नवयुवक हाथ में पिस्टल लेकर लहराते हुए जा रहा है। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसी व्यक्ति ने इस वीडियो को ट्विटर के माध्यम से किसी ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की और पुलिस ने आगे चल रही बाइक लोडर के नंबरों से युवक की तलाश की और उसको हिरासत में लिया। लेकिन पुलिस पड़ताल करने के बाद मामला खिलौने वाली पिस्टल बता रही है। और युवक को हिदायत देकर मामला रफा दफा करने की बात सामने आरही है।

यह भी देखें: चिकित्सा संस्थान के निदेशक की माँ के निधन पर शोकसभा का आयोजन

इस मामले पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर समाने आया है, मोटर साइकिल का ग्रुप वीडियो में दिखाई दे रहा है। पुलिस के संज्ञान में आने के बाद युवक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की गई जिसमें पता चला की प्लास्टिक का खिलौना है। परिवार के एक छोटा बच्चा है जोकि सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बच्चे को नाटक के लिए दी गई थी। वही प्लास्टिक की पिस्टल होने का मामला सामने आया है। युवक को विधिक कार्यवाही करके चेतावनी दी गई।

Exit mobile version